प्रशासनिक तंत्र का दुरुपयोग कर रही है गहलोत सरकार : रामलाल

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read
File Photo - भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मुख्य प्रवक्ता व विधायक रामलाल शर्मा

Jaipur News । भाजपा के मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक रामलाल शर्मा ने बुधवार को राज्य की गहलोत सरकार पर हमला बोला।

शर्मा ने एक बयान जारी कर कहा कि सरकार ने पूरा प्रशासनिक फेरबदल करने के बाद राजस्थान निर्वाचन आयोग द्वारा 90 स्थानीय निकाय चुनावों की तिथि का ऐलान करवाया।
शर्मा ने कहा कि सरकार चाहे जितना जोर लगा ले, चाहे जितना प्रशासनिक तंत्र का दुरुपयोग कर लें, स्थानीय निकायों के चुनावों में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक नगर पालिका में कमल खिलेगा। जिस मानसिकता और सोच के साथ राजस्थान सरकार काम कर रही है। जिस तरीके से हमारे विचार को रखने वाला व्यक्ति, जो सरकारी कर्मचारी है या विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाले कार्यकर्ता हैं, जो हमारे विचार से सहमति हमेशा से रखते हैं उनका स्थानांतरण कर उन्हें डर और भय दिखाकर प्रजातांत्रिक मूल्यों का ह्रास राजस्थान सरकार कर रही है। आने वाले स्थानीय चुनावों में इस सरकार को इसका बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ेगा।
Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम