नाकेबंदी तोड भागते महिला सहित बजरी माफिया गिरफ्तार

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Jaipur News। सिंधी कैम्प थाना पुलिस ने गुरुवार देर रात को नाकाबंदी तोड़कर भाग रहे महिला समेत चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।

थानाधिकारी गुंजन सोनी ने बताया कि देर रात डेढ बजे थाना इलाके में स्थित स्पेस के पास महिला एसआई किरण सहित दो कांस्टेबल मय चेतक जाब्ता के साथ नाकाबंदी कर रहे थे। इस दौरान एक बोलेरो कार नाकाबंदी तोडते हुए पुलिस पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास करते हुए तेज रफ्तार से फरार हो गए।

इस पर पुलिस जाब्ते से पीछा करते हुए बोलेरो कार में सवार गंगानगर निवासी भवानी सिंह, अनिल, तेज सिंह और बैनाड रोड झोटवाडा निवासी महिला रजनी को गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान सभी शराब के नशे में थे और आपत्तिजनक अवस्था में पाए गए थे। पकड़े गए बदमाश मेघराज एंड संस कम्पनी में काम करते है और बड़े बजरी माफिया के साथी बताए जा रहे हैं।

वहीं महिला से पूछताछ में सामने आया कि वह पिछले दस साल से भवानी सिंह और तेज सिंह को जानती है और इनकी मित्र है। इसके अलावा अनिल पढाई करता है और भवानी सिंह के खिलाफ अनूपगढ में हत्या के प्रयास का मामले सहित दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत का मामला चल रहा है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम