लाखों रुपये लूटने वाले छह बदमाश गिरफ्तार

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Jaipur News। प्रताप नगर थाना पुलिस ने 11 जनवरी की दोपहर को कार सवार बदमाशों द्वारा टक्कर मार कर डेयरी कैश कलेक्शन एजेंट से लाखों रुपये की लूट मामले में खुलासा करते हुए शनिवार को छह बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जिनसे लूटे गए लाखों रुपये बरामद किए गए है। वहीं इस मामले में दो अन्य आरोपित फरार चल रहे है। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।


पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व अभिजीत सिंह ने बताया कि मानसागर कॉलोनी सांगानेर निवासी राजेश सैनी डेयरी कैश कलेक्शन एजेंट से लूटपाट करने के मामले में रजत सिंगल उर्फ गोलू (25) निवासी सवाई माधोपुर हाल प्रतापनगर,प्रवीण उर्फ चुहा (19) निवासी प्रताप नगर, ललित मिश्रा (24) निवासी यूपी हाल गोनेर रोड, कमल टिंकर(36) निवासी प्रताप नगर,भरत टैकवानी (21) निवासी प्रताप नगर और समीर खान (40) निवासी प्रताप नगर को गिरफ्तार किया गया है। वहीं इस मामले में साहिल भटनागर और गणेश उर्फ नितिन फरार चल रहे है। जिनकी सम्भाठित ठिकानों पर दबिष दी जा रही है।

पकडे गए सभी आरोपित लाॅकडाउन के बाद से ही बेरोजगार है और नशे की आदि है। इनसे डेयरी कैश कलेक्शन एजेंट राजेश से लूटी गई पांच लाख 14 हजार रुपये की नकदी बरामद कर ली गई है और वहीं इसके अलावा वारदात में प्रयुक्त कार को भी जब्त कर लिया गया है। सभी के खिलाफ विभिन्न थानों में आपराधिक मामले दर्ज है। इसके अलावा इस लूट के मामले में मुख्य सरगना आरोपित साहिल भटनागर के खिलाफ भी पूर्व में कई आपराधिक मामले दर्ज है। जिसने अपने साथी भरत, गणेश ,समीर, रजत कमल और प्रवीण के साथ बूथ एजेंट राजेश सैनी को लूटने की योजना बनाई थी। जिसके बाद योजनानुसार लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है। पूछताछ में आरोपितों ने लूट से पहले डेयरी कैश कलेक्शन एजेंट राजेश सैनी की रैकी कर वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है। सोमवार को लूट के लिए चुना गया। जिसके पीछे रविवार को अवकाश के चलते दो दिन का मोटा कैश कलेक्शन होना था।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम