किसान ट्रैक्टरों परेड निकालने की तैयारी में, सरकार ने बॉर्डर पर बढ़ाए जवान

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read
File Photo -

Jaipur News। केन्द्रीय कृषि कानूनों के विरोध में हरियाणा से लगते राजस्थान के अलवर जिले स्थित शाहजहांपुर खेड़ा बॉर्डर पर किसान अब 26 जनवरी को प्रस्तावित ट्रेक्टर परेड की रणनीति तैयार कर रहे हैं। किसानों के बीच बढ़ती ट्रेक्टर परेड की सरगर्मियों को देखते हुए हरियाणा सरकार ने बॉर्डर पर करीब 200 जवान बढ़ा दिए हैं। किसान भी दूर-दराज से ट्रैक्टर लेकर यहां पहुंचना शुरू हो गए हैं।

शाहजहांपुर खेड़ा हरियाणा बॉर्डर पर पहले 12 सौ पुलिसकर्मी व सशस्त्र बल सेना के जवान लगाए गए थे। अब पिछले दो दिनों से करीब 200 जवान बढ़ा दिए गए हैं। हरियाणा सरकार को भी यही संकेत मिल रहे हैं कि बॉर्डर पर किसानों की संख्या बढ़ रही है। ये दिल्ली कूच कर सकते हैं। इसे देखते हुए पुलिस बल बढ़ाया गया है। पिछले कुछ दिनों से हरियाणा बॉर्डर पर किसान आंदोलन के बीच ट्रैक्टरों की संख्या बढ़ी है।

एक दिन पहले ही बड़ी संख्या में यहां महिलाएं पहुंची थी। वे खुद भी ट्रैक्टरों के जरिए यहां आई। काफी महिलाएं ट्रैक्टर चलाकर लेकर पहुंची थी। इससे यह माना जा रहा है कि किसान दिल्ली की ओर ट्रैक्टर ले जाने की तैयारी में जुटे हैं। असल में, दो दिसम्बर से किसान शाहजहांपुर बॉर्डर पर पड़ाव डाले हुए हैं। 25 दिसम्बर से नेशनल हाइवे बंद हैं। करीब एक महीना 17 दिन हो गए। काफी किसान तो ऐसे हैं जो पहले दिन से यहां रुके हुए हैं। किसान नेता रामपाल जाट का कहना है कि किसान स्वत: ही अपने ट्रैक्टर तैयार कर रहे हैं। जल्दी ट्रैक्टर रैलियां निकलना शुरू हो जाएंगी।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम