कार से 8 लाख रूपये का बैग गायब, सीसीटीवी फुटेज मे आए संदिग्ध

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read

Jaipur News । जयपुर के गांधी नगर थाना इलाके में एक व्यापारी की कार से लाखों रुपये से भरा बैग चोरी होने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीडित व्यापारी की ओर से थाने में मामला दर्ज करवाया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आस—पास लगे सीसीटीवी कैमरों से संदिग्धों को चिन्हित कर उनकी तलाश मे जुटी है।

जांच अधिकारी एसआई हुसैनअली ने बताया कि महेश जिन्दल निवासी कीर्ति नगर टोंक रोड ने मामला दर्ज करवाया है ​कि वह अनाज व्यापारी है और टोंक रोड पर ही उसकी दुकान है। रात्रि मे आठ बजे से कर्फ्यू के कारण सात बजे दुकान बंद कर दिन का क्लेक्शन का पैसा बैग में डालकर कार में रखे थे। जब घर जाकर बैग को सम्भाला तो कार से बैग गायब मिला। आस—पास तलाश करने पर कोई जानकारी नहीं मिली तो वह थाने पहुंचा और मामला दर्ज करवाया। वारदात के दौरान बैग में आठ लाख से अधिक रुपये बताए जा रहे है। ​पुलिस ने मामला दर्ज कर दुकान सहित अन्य जगहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली तो उसमें कुछ संदिग्ध युवक दिखाई दिए। जिन्हे चिन्हित कर तलाश की जा रही है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम