जयपुर में खाकी की आड़ में बजरी परिवहन को लेकर कर रहे थे अवैध वसूली, दो थानों के 16 पुलिसकर्मी निलंबित

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Jaipur News। जयपुर कमिश्नरेट की ओर से चलाए गए डिकॉय ऑपरेशन के तहत खाकी की आड़ में बजरी माफियों से अवैध वसूली और दलाली करने वाले असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (एएसआई) सहित 16 पुलिसकर्मियों को अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर( प्रथम) जयपुर की ओर से एक आदेश जारी करते निलम्बित कर दिया गया है। इसके साथ ही विभागीय कार्रवाई की जा रही है।

अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर (प्रथम) जयपुर अजयपाल लांबा ने बताया कि काफी दिनों से पुलिस जाप्ते द्वारा बजरी माफियों द्वारा मिली भगत कर अवैध वसूली सहित दलाली करने की शिकायत मिल रही थी। जिसके चलते पुलिस आयुक्तालय द्वारा तीन टीमों को गठन  कर रात्रि के समय डिकॉय ऑपरेशन के लिए तीन अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त विश्नाराम को अजमेर रोड, आदर्श चौधरी को आगरा और आलोक सिंघल को टोंक रोड पर तैनात कर रात्रि के समय चेतक और थानों की मोबाइल गाडियों पर निगरानी रखी गई। जिसमें सामने आया कि टोंक रोड पर शिवदासपुरा और चाकसू थाना इलाकों में रात्रि में चेतक और मोबाइल गाडियों पर तैनात पुलिसकर्मी बजरी माफियों के साथ लिप्त पाये गए, जो उनसे अवैध वसूली और दलाली कर रहे थे। इस पर कार्रवाई करते हुए चाकसू थाने के एएसआई जयनारायण, हैड कांस्टेबल सुरेश, कांस्टेबल बसराम, रमेश कुमार,ओमप्रकाश,रामबाबू और घनश्याम और  शिवदासपुरा के एएसआई उदयवीर सिंह, हैड कांस्टेबल  सुरेश सिंह , कांस्टेबल रामफल,सीताराम, संजय, योगेश कुमार, गोविंद सिह,रामवतार और फतेह सिंह को निलंबित कर उन पर विभागीय कार्रवाई की जा रही है।
Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम