गुर्जर आरक्षण आन्दोलन- लौट के बुद्धू घर को आए

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Jaipur News । लौट के बुद्धू घर को आए कहावत की तर्ज पर आरक्षण की मांग को लेकर 11 दिन से चल रहा गुर्जर समाज का आंदोलन औपचारिक रूप से आज आश्वासनों के झुंझुनो साथ खत्म हो गया ।

गुर्जर समाज के नेता कर्नल किरोड़ी बैंसला के नेतृत्व में गुर्जर समाज ने आरक्षण की मांग को लेकर और कुछ अन्य मांगों के साथ 1 नवंबर को आरक्षण आंदोलन शुरू किया था। बयाना के पीलूपुरा से शुरू हुए आन्दोलन के तहत रेलवे ट्रैक सड़क मार्ग जाम कर दिया गया था । सरकार और आंदोलनकारियों के बीच चार वार्ताओं के दौर हुए लेकिन सभी असफल रहे सरकार के नुमाइंदे मंत्री अशोक चांदना जो स्वयं गुर्जर समाज से आते हैं भी दो बार कर्नल बैंसला और आंदोलनकारियों को मनाने गए थे लेकिन उन्हें भी बैरंग लौटना पड़ा था और आखिर फिर वही हुआ कल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और आंदोलनकारियों के सर्वमान्य नेता कर्नल किरोड़ी बैसला के साथ चली लंबी वार्ता के बाद देर रात सहमति बनी सहमति के नाम पर एक बार फिर वही कोर्ट का मामला और आंदोलनकारियों को आश्वासनों का झुनझुना पकड़ा ते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बैसला और उनके पुत्र को मना लिया और इसी के साथ 11 दिन से चल रहा आंदोलन कल समाप्त हो गया जिस की औपचारिक घोषणा आज आंदोलन स्तर पर कर्नल किरोड़ी बैसला और उनके पुत्र द्वारा अभी की जाए कर आंदोलन समाप्त किया जाएगा

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम