Jaipur news । गृह विभाग ने आज एक आदेश जारी कर अलवर जिले के नीमराणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयपाल सिंह को निलंबित कर दिया बताया जाता है कि ए एस पी जयपाल सिंह ने बिना अनुमति छोड़ा था मुख्यालय। किसान आंदोलन जैसे समय में भी बिना अनुमति मुख्यालय छोडने पर रोक थी और उन्होने बिना अनुमति चलो छोड़ा था इसकी रिपोर्ट एसपी और आईजी से मिलने पर यह कार्यवाही की गई