देश में आरपीए जयपुर राजपत्रित अधिकारियों तथा पीटीसी किशनगढ़ कांस्टेबल प्रशिक्षण हेतु देश में सर्वश्रेष्ठ घोषित

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read
File photo

Jaipur News। केन्द्रीय गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा वर्ष 2019-20 के लिए राजपत्रित अधिकारियों के प्रशिक्षण में राजस्थान पुलिस अकादमी जयपुर को देश की सर्वश्रेष्ठ पुलिस अकादमी घोषित किया गया है। पीटीसी किशनगढ़ कांस्टेबल प्रशिक्षण हेतु देष में सर्वश्रेष्ठ स्थान पर रही।

महानिदेशक पुलिस एम. एल. लाठर ने बताया कि पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा यह आदेश जारी किए गए है। उन्होंने इस उपलब्धि के लिए निदेशक, राजस्थान पुलिस अकादमी तथा पीटीसी किशनगढ़ की पूरी टीम को बधाई देते हुए इसे राजस्थान पुलिस के लिए गौरवपूर्ण उपलब्धि बताया है।

 

राजस्थान पुलिस अकादमी एवं पीटीसी किशनगढ़ को प्रशिक्षण हेतु देश की सर्वश्रेष्ठ अकादमी घोषित होने पर गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा एक ट्रॉफी तथा आधारभूत ढांचे के विकास हेतु 20-20 लाख की अनुदान राशि दी जाएगी।

 

डीजीपी लाठर ने बताया कि भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा देश की समस्त पुलिस अकादमियों में प्रशिक्षण की गुणवत्ता के आधार पर सर्वश्रेष्ठ पुलिस अकादमी का चयन किया जाता है। इस चयन प्रक्रिया में प्रशिक्षण की गुणवत्ता के साथ-साथ प्रशिक्षकों का कौशल, प्रशिक्षुओं का प्रदर्शन, प्रशिक्षण हेतु उपलब्ध आधारभूत ढांचा, प्रशिक्षण में नई तकनीकों का प्रयोग, पर्यावरण संरक्षण तथा सामाजिक सरोकार के प्रति प्रतिबद्धता जैसे कुल 28 मापदंडों को आधार बनाया जाता है। राजस्थान पुलिस अकादमी तथा पीटीसी किशनगढ़ इन सभी मापदंडों पर खरी उतरी है।

उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व वर्ष 2015-16 में अराजपत्रित अधिकारियों के प्रशिक्षण हेतु आरपीए को देश की सर्वश्रेष्ठ अकादमी घोषित किया गया था। वर्ष 2016-17 में आरपीए को राजपत्रित अधिकारियों व पीटीसी किशनगढ़ को कांस्टेबल प्रशिक्षण के लिए सर्वश्रेष्ठ घोषित किया गया था।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम