बारिश व ओलावृष्टि के बाद कई शहरों में छाया रहा कोहरा, ठिठुरन बढ़ी

liyaquat Ali
3 Min Read

Jaipur News। राजस्थान के विभिन्न इलाकों में रविवार को चक्रवाती परिसंचरण के कारण अचानक बदले मौसम के चलते पारा गिर गया है। जोरदार बारिश और ओलावृष्टि से मौसम में ठंडक बढ़ गई है। ठंडक ने लोगों को घरों में दुबके रहने के लिए मजबूर कर दिया है। बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि ने एक तरफ जहां खेतों में खड़ी फसलों को खासा नुकसान पहुंचाया है, वहीं सर्दी के तेवर तीखे हो गए हैं। पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में आए इस बदलाव के बाद सोमवार की सुबह प्रदेश के कई शहरों में आसमान पर बादल छाये रहे।

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार इस बारिश से रबी की फसल को फायदा होगा, लेकिन ओलावृष्टि ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। इस बारिश से चना और सरसों की फसलों को फायदे के साथ बुवाई में लेट हो चुके किसानों को लाभ मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। जमीन में नमी आने के कारण अब वे बुवाई कर सकेंगे। इस बारिश से किसानों को जौ और गेहूं की बुवाई करने का मौका मिल गया है, लेकिन बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि से अंकुरित फसल को बड़ा नुकसान हो सकता है। जहां ज्यादा बड़े ओले गिरे हैं, वहां फसलों को ज्यादा नुकसान की आशंका है।
 
राजधानी जयपुर समेत प्रदेश के विभिन्न इलाकों में रविवार दोपहर मौसम में अचानक आए बदलाव के कारण जोरदार बारिश होने के साथ ही ओलावृष्टि हुई थी। करीब आधे घंटे तक चले इस तूफान की वजह से सडक़ों पर ओलों की चादर बिछ गई थी। इसके असर से सोमवार की सुबह सर्द रही। प्रदेश के विभिन्न शहरों में अचानक ठंडक बढ़ी और सोमवार सुबह देर तक कोहरा छाया रहा। मौसम में रही गलन के कारण लोग ठिठुर उठे। शहरी क्षेत्रों में जहां सुबह साढ़े सात बजे तक कोहरा छाया रहा, वहीं ग्रामीण क्षेत्र में सुबह आठ बजे तक कोहरे के कारण कुछ भी दिखाई नहीं दिया। सुबह के समय सर्दी से बचने के लिए लोगों को गर्म कपड़े पहनने पड़े। रविवार को प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में बरसात हुई और रात को ठिठुरन भी बढ़ी। सुबह जब लोग उठे तो उन्हें शहर कोहरे के आगोश में डूबा दिखा। सूरज की रोशनी को लोग तरस गए। मौसम में खासी ठंडक ने लोगों को ठिठुरा दिया।
 
कोटा में देर रात अचानक मौसम का मिजाज बिगड़ा। अचानक देर रात साढ़े दस बजे हल्की बारिश का दौर शुरू हुआ। शहर के कई हिस्सों में बारिश होने से तापमान में गिरावट हो गई और सर्दी का अहसास बढ़ गया। शहर में कही तेज तो कही रिमझिम बारिश होती रही।
Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.