अवैध रूप से चल रहे गैस रिफलिंग के प्लांट पर छापा, 40 से ज्यादा छोटे बड़े सिलेंडर जब्त

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read
File Photo
Jaipur News । हरमाड़ा थाना इलाके के लोहा मंडी आबादी क्षेत्र में अवैध रूप से चल रहे गैस रिफलिंग प्लांट पर पुलिस ने  गुरुवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 40 से ज्यादा छोटे बड़े सिलेंडर जब्त किए गए है।
थानाधिकारी रविंद्र प्रताप सिंह पुलिस को सूचना मिली थी कि लोहा मंडी इलाके में पोश कॉलोनी में स्थित एक मकान में अवैध रूप से सिलेंडर रिफिलिंग की जा रही है जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।
इस पर पुलिस ने छापेमारी करते हुए  40 से ज्यादा सिलेंडरों को जब्त कर पूरे मकान को सील कर दिया गया है। रसद विभाग की टीम मौके पर पहुंची है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। जानकारी में सामने आया ​कि  पिछले कई दिनों से यह गोरखधंधा चल रहा था। गनीमत रही कि पुलिस ने समय रहते कार्रवाई की है नहीं तो गैस रिफलिंग करते समय जरा सी चूक हो जाती तो एक बड़ा विस्फोट होने की संभावना भी रह सकती थी। फिलहाल मामले की जांच पडताल कर इस गोरखधंधा चलाने वाले लोगों के बारे में पता कर रही है।
Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम