Jaipur। प्रदेश में कोरोनावायरस की दूसरी ले अब बेकाबू हो चुकी है और इससे संक्रमित होकर पॉजिटिव रोगियों की संख्या तेजी के साथ बढ़ रही है प्रदेश में हर 1 घंटे में 101 कोरोना पॉजिटिव रोगी आ रहे हैं जबकि हर 2 घंटे में एक व्यक्ति की मौत हो रही है ।
प्रदेश में कोरोनावायरस की दूसरी लेने सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए आज 24 घंटे में 2429 कोरोना पॉजिटिव रोगी सामने आए जो अब तक का रिकॉर्ड है यानी कि पिछले साल 2020 में अप्रैल में इतने रोगी नहीं आए थे वही 1 दिन में आज कोरोना से 12 मौतें हुई है यानी कि हर 2 घंटे में एक मौत
अभी 10 बजे वी सी
कोरोनावायरस के बेकाबू होने को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत काफी गंभीर और परेशान हो रहे हैं और इसी को लेकर आज रात 10:00 बजे जिले के सभी जिला कलेक्टर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करके हालात पर चर्चा करके मंथन करेंगे
राजस्थान में आज मिले 2429 कोरोना संक्रमित
कोरोना के भयावह आंकड़े से चिंता का माहौल जयपुर में 528 ,जोधपुर में 320, कोटा में 280उदयपुर में 198, डूंगरपुर में 124, चित्तौड़गढ़ में 113,भीलवाड़ा 63, संक्रमित मिले।