शिक्षको को वेतन दिलाने की मांग को लेकर सी डी ई ई ओ को दिया ज्ञापन

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Dholpur News ।राजस्थान शिक्षक संघ एकीकृत ने जिला अध्यक्ष रेखा शर्मा ने सी डी ई ई से मिलकर शिक्षको को वेतन दिलाने का ज्ञापन सौपा, ज्ञापन में जिला अध्यक्ष रेखा शर्मा ने बताया कि धौलपुर,राजाखेड़ा,सैपऊ, बसेड़ी, बाड़ी के पी डी खाते के मद का वेतन दो दो माह तक नहीं आता है ऐसे शिक्षको को अपना परिवार चालने में मुश्किल हो रही है।ऐसे में शिक्षको के समय से वेतन नही आने से पैनल्टी देनी पड़ती है जिससे शिक्षको को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है।इस प्राकर की व्यवस्था हर माह की है।संघ नेमाँग की है कि महीने की5 तारीख तक वेतन आ जाना चाहिए।जिला अध्यक्ष ने बताया कि 19 अक्टूबर तक वेतन नही आया है।इस प्राकर अगर उचित व्यवस्था नही की तो शिक्षा मंत्री से भी शिकायत की जाएगी।सी डी ई ई ओ सियाराम मीणा ने डी ई ई ओ प्रारम्भिक शिक्षा को पत्र लिखकर तुरन्त कार्यवाही करने के आदेश जारी किए हैं।उन्होने कहा शिक्षको को हर हाल में महीने की पहली तारिख़ को वेतन मिलना चाहिए।इस अवसर पर शिक्षा मंत्री को भी पत्र लिखकर तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण की मांग की है।

राज्य सरकार ने सरकार बनते समय कहा था कि तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण प्राथमिकता से किए जाएंगे, लेकिन शिक्षामंत्री की ओर से द्वितीय श्रेणी,प्रथम श्रेणी व प्रधानाचार्य के स्थानांतरण के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए कार्यक्रम की घोषणा कर दी है ।इस कार्यक्रम में तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण का कोई जिक्र तक नहीं किया गया है। राजस्थान शिक्षक संघ एकीकृत इस प्रकार के भेदभाव पूर्ण आदेश का पुरजोर तरीके से विरोध करता है।इस अवसर पर लवकुश लांगरी,चौलसिंह, राकेश प्रजापति आदि शिंक्षक उपस्थित थे

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम