मास्क का उपयोग कर जीवन को सुरक्षित रखें -विचित्र कुमार शर्मा

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read

धौलपुर | कचहरी स्थित एसबीआई की मुख्य शाखा में राजस्थान सरकार द्वारा चलाए जा रहे नो मास्क नो एंट्री अभियान के अंतर्गत बैंक के सभी अधिकारी कर्मचारियों को मास्क का वितरण सोशल डिस्टेंसिंग के साथ किया गया |इस अवसर पर बैंक के मुख्य प्रबंधक विचित्र कुमार शर्मा ने बैंक के सभी कर्मचारियों से आग्रह किया कि वे बिना मास्क के ना तो स्वयं शाखा में प्रवेश करें और ना ही किसी उपभोक्ता को प्रवेश करने दें | उन्होंने कहा कि जब तक वैक्सीन नहीं बन जाती तब तक मास्क ही हमारे जीवन को सुरक्षा प्रदान कर सकता है उन्होंने कहा कि हमारा दायित्व लोगों को आर्थिक सहायता व आर्थिक सुरक्षा प्रदान करना और उनको स्वास्थ्य के प्रति सजग करना|इस अवसर पर मार्केटिंग रिकवरी अधिकारी रविंद्र सिंह जादौन ने सभी कर्मचारियों को मास्क को पहनने के लिए शपथ ग्रहण कराई| उन्होंने बैंक के गार्ड से कहा कि बिना मास्क के किसी को बैंक परिसर में प्रवेश ना करने दें|इस अवसर पर उप प्रबंधक अमित गुप्ता, पुरुषोत्तम कुमार, मानसी प्रसाद सहित एसबीआई परिवार के सभी अधिकारी कर्मचारी मुख्य रूप से उपस्थित थे |

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम