जेईएन व वन रक्षक 27 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read
Churu News। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने बुधवार को चूरू जिले में कार्रवाई करते हुए जोधपुर डिस्कॉम के कनिष्ठ अभियंता (जेईएन) सहीराम व उसके भाई वनरक्षक मुकेश को बिजली कनेक्शन करवाने के मामले में 27 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।
एसीबी के एएसपी आनंद प्रकाश स्वामी ने डीआईजी विष्णुकांत के दिशा-निर्देशन में कार्रवाई को अंजाम दिया है। स्वामी के अनुसार परिवादी सुरेंद्र पुत्र भंवरलाल जाति जाट निवासी रतनगढ़ (चूरू) को बिजली कनेक्शन कराना था। वह जेईएन सहीराम के पास पहुंचा तो आरोपी जेईएन ने अपने भाई मुकेश जो वनरक्षक है से बात करने का कह दिया। मुकेश ने 27 हजार रुपए की रिश्वत मांगी। इस पर परिवादी सुरेंद्र ने एसीबी मेें शिकायत कर दी, जिसका सत्यापन कराने के बाद आज जेईएन के भाई मुकेश को 27 हजार रुपए रिश्वत प्राप्त करने पर राशि भी बरामद करने के साथ-साथ गिरफ्तार कर लिया गया। उसके साथ जेईएन सहीराम को भी पकड़ लिया गया है।
Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम