25 लाख की लूट का राजफाश, बैंक कर्मी सहित 6 गिरफ्तार

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

Chittorgarh News । शहर को कोतवाली पुलिस ने गत एक सप्ताह पहले 29 दिसंबर को दिन दहाड़े एक व्यापारी के साथ हुई 25 लाख रुपए की लूट के मामले का खुलासा करते हुए 6 आरोपियो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 18 .50लाख नगदी बरामद कर ली है, जबकि तीन अन्य अभियुक्तों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने लूट की इस वारदात का खुलासा करते हुए बताया कि गत 29 दिसंबर को एक व्यापारी जब चित्तौड़गढ़ की ऐक्सिस बैंक से यह राशि निकाल कर अपने घर जा रहा था तभी दिनदहाड़े मोटरसाइकिल पर सवार तीन अज्ञात लुटेरों ने यह राशि लूट ली जिसके बाद विभिन्न टीमों का गठन किया जा कर इस प्रकरण में शामिल छह अभियुक्त को गिरफ्तार कर तीन मुख्य अभियुक्त साहिल बैरागी, प्रभु सिंह, नरेंद्र गुर्जर की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।
जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस वारदात में शामिल बैंक कर्मचारी हेमेंद्र सिंह हाडा, स्थानीय गांधी नगर निवासी सूरज श्रीचंदानी, संजय जीनगर, राजकुमार बैरागी एवं मंदसौर जिले के मंगल बैरागी ,सुनील बैरागी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बैंक में ऑफिस बॉय के रूप में कार्यरत हेमेंद्र सिंह हाडा ने ही साहिल को यह जानकारी दी थी कि व्यापारी द्वारा बैंक से इतनी बड़ी राशि निकाली जा रही है ।उन्होंने बताया कि फरार मुख्य अभियुक्तों में साहिल बैरागी के खिलाफ 6 , राजकुमार बैरागी के खिलाफ 12 एवं प्रभु सिंह के खिलाफ 6 प्रकरण दर्ज हैं ।

 

किन-किन की भूमिका रही महत्वपूर्ण

आरपीएस प्रोबेशनर थानाधिकारी राजेश कसाना, शहर कोतवाल तुलसीराम प्रजापत, उप निरीक्षक सुरेश ,संग्राम सिंह , हेड कांस्टेबल राजकुमार ,राजेंद्र सिंह, रतन लाल ,उमर खान ,बालमुकुंद, कांस्टेबल गजेंद्र सिंह ,सुनील कुमार, सद्दाम ,भजन एवं सहायक टीम के रूप में शामिल उपनिरीक्षक प्रवीण , सहायक उपनिरीक्षक अमर सिंह, भूर singh , गोवर्धन लाल, सुभाष चंद्र, नवल राम, हेड कांस्टेबल मनजीत सिंह ,भागीरथ ,कांस्टेबल हीरालाल, पृथ्वी पाल पुष्पेंद्र सिंह, कांस्टेबल लक्ष्मण , रमेश एवं वीरेंद्र की भी अहम भूमिका रही

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम