अंबानी ने लांच किया जीयो गीगाफाइबर, जानिए क्या क्या है प्लान

Reporters Dainik Reporters
3 Min Read
नई दिल्ली
जीयो की होम ब्रॉडबैंड सर्विस गीगाफाइबर विधिवत रूप से गुरुवार को लॉन्च हो गई है। जियो गीगाफाइबर के रेंटल प्लान 699 रुपये से 8,499 रुपये की रेंज में हैं। शुरुआती प्लान यानी 699 रुपये वाले प्लान में 100 Mbps की स्पीड मिलेगी। वहीं, 8,99 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को 1Gbps तक की स्पीड मिलेगी। गोल्ड और इससे ऊपर वाले प्लान में टेलिविजन मिलेगा। गोल्ड प्लान का मंथली रेंटल 1,299 रुपये है। वहीं, इसके ऊपर डायमंड प्लान है, जिसका मंथली रेंटल 2,499 रुपये है। प्लैटिनम प्लान का मंथली रेंटल 3,999 रुपये है। जबकि सबसे महंगा प्लान टाइटैनियम है। इस प्लान का मंथली रेंटल 8,999 रुपये है। इन सभी प्लान में कस्टमर्स को 4K स्मार्ट टेलिविजन मिलेगा।
699 का प्लान
जियो का शुरुआती प्लान Bronze है। इसमें यूजर्स को 100 mbps तक की स्पीड मिलेगी। इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड डेटा (100GB+50GB एक्स्ट्रा) मिलेगा। इस प्लान में फ्री वॉइस कॉलिंग का फायदा मिलेगा। यानी, यूजर्स भारत में किसी भी नंबर पर कॉल कर सकेंगे।
849 का प्लान  
jio silver
849 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को 100 mbps तक की स्पीड मिलेगी। इस प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड डेटा (200GB+200GB एक्स्ट्रा) मिलेगा। प्लान में यूजर्स को फ्री वॉयस कॉलिंग का फायदा मिलेगा। यानी, यूजर्स भारत में किसी भी नंबर पर कॉल कर सकेंगे।
1,299 का प्लान 
jio gold
जियो के 1,299 रुपये वाले गोल्ड प्लान में यूजर्स को 250 mbps की स्पीड मिलेगी। प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड (500GB+250GB एक्स्ट्रा) डेटा मिलेगा। यूजर्स को इस प्लान में फ्री वॉयस कॉलिंग का भी फायदा मिलेगा। इस प्लान में यूजर्स को 4K स्मार्ट टेलिविजन मिलेगा।
2,499 का मंथली प्लान  
jio diamond
रिलायंस जियो के 2,499 रुपये वाले डायमंड प्लान में यूजर्स को 500 mbps की स्पीड मिलेगा। प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड डेटा (1250 GB+250GB एक्स्ट्रा) मिलेगा। यूजर्स को इस प्लान में फ्री वॉयस कॉलिंग का भी फायदा मिलेगा। यानी, यूजर अपने लैंडलाइन फोन से देश में किसी भी नंबर पर फ्री कॉल कर सकेंगे। 2,499 रुपये वाले प्लान में 24 इंच का HD TV मिलेगा।
3,999  का मंथली प्लान 

jio platinum

Contents
नई दिल्लीजीयो की होम ब्रॉडबैंड सर्विस गीगाफाइबर विधिवत रूप से गुरुवार को लॉन्च हो गई है। जियो गीगाफाइबर के रेंटल प्लान 699 रुपये से 8,499 रुपये की रेंज में हैं। शुरुआती प्लान यानी 699 रुपये वाले प्लान में 100 Mbps की स्पीड मिलेगी। वहीं, 8,99 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को 1Gbps तक की स्पीड मिलेगी। गोल्ड और इससे ऊपर वाले प्लान में टेलिविजन मिलेगा। गोल्ड प्लान का मंथली रेंटल 1,299 रुपये है। वहीं, इसके ऊपर डायमंड प्लान है, जिसका मंथली रेंटल 2,499 रुपये है। प्लैटिनम प्लान का मंथली रेंटल 3,999 रुपये है। जबकि सबसे महंगा प्लान टाइटैनियम है। इस प्लान का मंथली रेंटल 8,999 रुपये है। इन सभी प्लान में कस्टमर्स को 4K स्मार्ट टेलिविजन मिलेगा।699 का प्लानजियो का शुरुआती प्लान Bronze है। इसमें यूजर्स को 100 mbps तक की स्पीड मिलेगी। इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड डेटा (100GB+50GB एक्स्ट्रा) मिलेगा। इस प्लान में फ्री वॉइस कॉलिंग का फायदा मिलेगा। यानी, यूजर्स भारत में किसी भी नंबर पर कॉल कर सकेंगे।849 का प्लान   849 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को 100 mbps तक की स्पीड मिलेगी। इस प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड डेटा (200GB+200GB एक्स्ट्रा) मिलेगा। प्लान में यूजर्स को फ्री वॉयस कॉलिंग का फायदा मिलेगा। यानी, यूजर्स भारत में किसी भी नंबर पर कॉल कर सकेंगे।1,299 का प्लान  जियो के 1,299 रुपये वाले गोल्ड प्लान में यूजर्स को 250 mbps की स्पीड मिलेगी। प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड (500GB+250GB एक्स्ट्रा) डेटा मिलेगा। यूजर्स को इस प्लान में फ्री वॉयस कॉलिंग का भी फायदा मिलेगा। इस प्लान में यूजर्स को 4K स्मार्ट टेलिविजन मिलेगा।2,499 का मंथली प्लान   रिलायंस जियो के 2,499 रुपये वाले डायमंड प्लान में यूजर्स को 500 mbps की स्पीड मिलेगा। प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड डेटा (1250 GB+250GB एक्स्ट्रा) मिलेगा। यूजर्स को इस प्लान में फ्री वॉयस कॉलिंग का भी फायदा मिलेगा। यानी, यूजर अपने लैंडलाइन फोन से देश में किसी भी नंबर पर फ्री कॉल कर सकेंगे। 2,499 रुपये वाले प्लान में 24 इंच का HD TV मिलेगा।3,999  का मंथली प्लान रिलायंस जियो के 3,999 रुपये वाले प्लैटिनम प्लान में यूजर्स को 1 Gbps की स्पीड मिलेगी। प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड डेटा (2500 GB) मिलेगा। यूजर्स को इस प्लान में फ्री वॉयस कॉलिंग का भी फायदा मिलेगा। यानी, यूजर अपने लैंडलाइन फोन से देश में किसी भी नंबर पर फ्री कॉल कर सकेंगे। 3,999 रुपये वाले प्लान में 32 इंच का HD TV मिलेगा।
रिलायंस जियो के 3,999 रुपये वाले प्लैटिनम प्लान में यूजर्स को 1 Gbps की स्पीड मिलेगी। प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड डेटा (2500 GB) मिलेगा। यूजर्स को इस प्लान में फ्री वॉयस कॉलिंग का भी फायदा मिलेगा। यानी, यूजर अपने लैंडलाइन फोन से देश में किसी भी नंबर पर फ्री कॉल कर सकेंगे। 3,999 रुपये वाले प्लान में 32 इंच का HD TV मिलेगा।
Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *