Deoli News : बीसलपुर डेम (Bisalpur Dam) में गुरुवार को 12 घण्टे के भीतर तक डेम में 42 सेमी पानी की आवक हुई। जो अच्छी खबर है। गुरुवार रात 8 बजे तक डेम का लेवल 310.82 आरएल मीटर पहुंच गया। जबकि त्रिवेणी (Triveni) पर 2.70 मीटर का गेज चल रहा है।
डेम के सहायक अभियंता मनीष बंसल ने बताया कि डेम में गुरुवार को लगातार
पानी की तेजी से आवक हुई हैं। दूसरी ओर त्रिवेणी (Triveni) में गुरुवार सुबह पानी
का गेज 2.75 मीटर था। दिनभर डेम का लेवल तेजी से बढ़ा है।
जो रात 8 बजे घटकर 2.70 मीटर रह गया। डेम में अब तक कुल क्षमता का 34 प्रतिशत पानी स्टोर हो चुका है। उन्होंने बताया कि तेजी से हो रही पानी की आवक से सम्भावना है कि शुक्रवार सुबह तक डेम का लेवल 311 आरएल मीटर के पार पहुंच जाएगा।