राजस्थान के बीकानेर जिले का महाजन थाना बना राज्य का सर्वश्रेष्ठ पुलिस थाना

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Bikaner Newsबीकानेर जिले के महाजन पुलिस स्टेशन को केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने राज्य का नंबर एक पुलिस स्टेशन घोषित किया है। उल्लेखनीय है कि दो वर्ष पहले बीकानेर जिले का कालू थाना पूरे देश में पहले स्थान पर आया था।

 
केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी राजस्थान में सर्वे करवाकर थानों की रैंकिंग जारी की गयी है जिसमें महाजन पुलिस स्टेशन प्रदेश में नंबर एक आया है। देशभर में 74 थानों का चयन किया गया है जिसमें राजस्थान के तीन थाने महाजन, श्रीगंगानगर जिले का चूनावढ़ और सूरतगढ़ शामिल हैं जो तीनों ही बीकानेर रेंज के अंतर्गत आते हैं। इनमें महाजन सर्वश्रेष्ठ पुलिस स्टेशन घोषित किया गया है। हालांकि इस वर्ष जारी हुई सूची में राज्य का कोई भी थाना देश के सर्वश्रेष्ठ थानों मेें तो शामिल नहीं हो पाया लेकिन जिले के ही लूनकरनसर सर्किल का महाजन थाना राज्य का नं. वन थाना बना है।
 
महाजन थाने के एसएचओ सत्यनारायण गोदारा के अनुसार दो माह पहले केन्द्र की एक टीम इलाके में सर्वे करने आई थी। टीम ने आमजन से जानकारी जुटाई और थाने का भ्रमण कर रिकॉर्ड देखे थे। थानों की रैंकिंग देने के लिए मापदंड तय हैं जिनमें स्मार्ट पुलिसिंग, संवेदनशीलता, जवाबदेही, कानून-व्यवस्था, आपराधिक स्थिति आदि शामिल हैं।

 

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम