बीकानेर मे राशन कार्ड मे फर्जीवाड़ा 60 हजार नाम हटाए

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read

Bikaner News। बीकानेर में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजनांतर्गत 13 लाख उपभोक्ताओं में से 60 हजार ऐसे नाम हटा दिए गए हैं जिनके नाम से फर्जी राशन लोग उठा रहे थे। केंद्र सरकार द्वारा लागू वन नेशनल-वन राशन कार्ड योजना के तहत इस फर्जीवाड़े का खुलासा आधार सीडिंग में हुआ है। अब 60 हजार नाम हटने के बाद जिले के रसद विभाग को हर महीने लगभग 57 लाख रुपए के राशन की बचत होगी और 300 क्विंटल गेहूं की बचत होगी।

जिला रसद अधिकारी (डीएसओ) यशवंक भाकर ने बताया कि आधार सीडिंग का काम राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजनांतर्गत लगभग 91 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है। शेष तीन प्रतिशत टारगेट इसी महीने पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि नए लोगों के नाम जोडऩे पर विभाग ने फिलहाल रोक लगा रखी है। अनुमति मिलने पर पात्र लोगों के नाम जोडऩे की कार्रवाई शुरू करेंगे। जो 60 हजार नाम हटाए गए हैं वे न केवल बीकानेर शहर के हैं बल्कि ग्रामीण क्षेत्र के श्रीकोलायत, देशनोक, पूगल, खाजूवाला, छत्तरगढ़, लूणकरणसर, नोखा, पांचू और श्रीडूंगरगढ़ के थे।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम