सचिन पायलट की गलती कांग्रेस ने भष्ट्र पूर्व सभापति ललिता समदानी को पार्टी से निकाल दिया

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

भीलवाडा/ भीलवाड़ा जिला कांग्रेस के कार्यकारी जिला अध्यक्ष भरपूर यूआईटी चेयरमैन रामपाल शर्मा ने कहा कि भीलवाड़ा नगर परिषद की पूर्व भ्रष्ट सभापति ललिता समदानी को कांग्रेसमें शामिल करना सचिन पायलट की गलती थी अब हमने समदानी को पार्टी से बाहर निकाल दिया है।

नगर परिषद के चुनाव को लेकर आज जिला कांग्रेस कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान यह बात कार्यकारी जिलाध्यक्ष रामपाल शर्मा ने कही इस पत्रकार वार्ता के दौरान संभाग के प्रभारी पूर्व मंत्री तथा कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक हरिमोहन शर्मा ने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा की भीलवाड़ा में कांग्रेस ने नगर परिषद में हुए भ्रष्टाचार के मुद्दों को उठाया है और अब अगर मीडिया चाहे तो इन मुद्दों को उठाकर कांग्रेसका बोर्ड बनाने में सहायक सिद्ध हो सकता है इस वक्तव्य पर पत्रकारों द्वारा पूछा गया सवाल की भ्रष्टाचार में लिप्त नगर परिषद की पूर्व सभापति ललिता समदानी जिसके खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो में मामले चल रहे हैं और विचाराधीन है और वह कांग्रेस में शामिल है तथा कांग्रेस ने अपनी सत्ता आने के बाद भी इन 2 सालों में क्या किया इस सवाल का जवाब हरिमोहन शर्मा नहीं दे पाए और वह कुछ बोलने लगे तभी उनके समीप बैठे कांग्रेस के कार्यकारी जिला अध्यक्ष रामपाल शर्मा ने कहा कि इस सवाल का जवाब मैं देता हूं हमने इस भ्रष्टाचार के खिलाफ धरना भी दिया था तब पत्रकारों ने कहा धरने की बात नहीं ललिता समदानी भ्रष्ट है तो कांग्रेसमें से शामिल करके उसे कुर्सी तक दिलाई थी इस पर शर्मा ने कहा कि ललिता समदानी का कांग्रेसमें शामिल सचिन पायलट की गलती के कारण हो गया लेकिन अब हमने ललिता समदानी को पार्टी से निकाल दिया है । जब शर्मा से पत्रकारो ने सवाल किया गया कि सचिन पायलट क्या अभी कांग्रेसमें नहीं है और ललिता समदानी को कांग्रेस में शामिल कराने की जिम्मेदारी भी भीलवाड़ा के ही एक पूर्व विधायक तथा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव ने निभाई थी क्या वह सही थी ? इस सवाल का जवाब शर्मा टाल गए और पत्रकारों का धन्यवाद ज्ञापित कर दिया।

कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष रामपाल शर्मा द्वारा मीडिया के समक्ष ललिता समदानी को भ्रष्ट करार देने तथा कांग्रेस पार्टी से निकालने की बात कहकर भीलवाड़ा की राजनीति में एक हलचल सी कर दी है तो वहीं दूसरी ओर ललिता समदानी की स्थिति अब यह हो गई है कि वह ना तो हो घर की रही और न ही घाट की और…

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम