साल – 2021 में किस माह में कौन-कौन सी तारीखों में होंगे शुभ कार्य जाने ..

Dr. CHETAN THATHERA
4 Min Read

Bhilwara News अंग्रेजी साल 2020 का पूरा साल कोरोना वायरस संक्रमण काल के चलते सभी के लिए बेहद ही खराब या इसे यूं कहे तो अतिशयोक्ति नहीं होगी की बहुत मनहूस निकला हर तरह से लेकिन शुरू हुए अंग्रेजी साल 2021 कुछ हद तक अच्छा साबित होगा । लेकिन दिनाँक 18 जनवरी 2021 से 13 फरवरी तक ग़ुरु तारा अस्तगत रहेगा व 14 फरवरी को शुक्र तारा अस्तगत होकर 18 अप्रेल 2021 तक अस्तगत रहेगा 19 अप्रेल को शुक्र तारा उदित हो जायेगा यहीं से सभी तरह के मांगलिक कार्य विशेष रूप से कर सकते हैं तब तक सामान्य मुहूर्त ही रहेंगे।

ज्योतिष पंडित गोपाल पुत्र नानूराम उपाध्याय का कहना है कि इस वर्ष कुछ विशेष तिथियों पर शुभ कार्य करने से सफलता मिलने की संभावना ज्यादा हैं । यदि आप गृह प्रवेश, नया बिजनेस, स्टार्टअप, नई जॉब, जमीन या घर लेने के बारे में सोच रहे हैं तो सभी 12 महीनों में कई शुभ तारीखें होंगी । इन तारीखों पर किए गए शुभ कार्यों से आपको लंबे वक्त तक लाभ मिलेगा।

 

जनवरी- 2021

26 जनवरी और 30 जनवरी सबसे शुभ तिथियां हैं । आप दुकान या मकान से जुड़े किसी भी शुभ कार्यों को इन तिथियों पर कर सकते हैं।

फरवरी–2021

12 फरवरी, 14 फरवरी, 16 फरवरी, 20 फरवरी, 23 फरवरी और 28 फरवरी सबसे शुभ तारीखें होंगी। घर में हवन, पूजन या गृह प्रवेश से जुड़े कार्य इन तारीखों पर करना उत्तम रहेगा।

मार्च–2021

8 मार्च, 9 मार्च, 14 मार्च, 20 मार्च, 21 मार्च, 24 मार्च और 26 मार्च सबसे शुभ दिन रहने वाला है और इनमें से किसी भी तारीख पर आप किसी भी तरह के शुभ कार्य संपन्न कर सकते हैं।

अप्रैल–2021

1 अप्रैल,  11 अप्रैल या 20 अप्रैल को किसी भी तरह का शुभ कार्य निपटा सकते हैं ।।

मई–2021

6 मई, 8 मई, 10 मई, 12 मई, 16 मई, 18 मई, 20 मई, 21 मई और 30 मई सबसे शुभ दिन होंगे और इस दौरान जमीन या प्रॉपर्टी संबंधित समझौते करने के लिए ये तारीखें बेहद शुभ साबित होंगी।

जून–2021

2 जून, 3 जून, 10 जून, 12 जून, 15 जून, 16 जून, 21 जून, 22 जून, 25 जून और 27 जून भी शुभ तारीख हैं इस दौरान वाहन, इलेक्ट्रॉनिक्स या घर का कोई कीमती सामान खरीदने के लिए ये एकदम सही समय रहेगा ।

जुलाई–2021

3 जुलाई, 4 जुलाई, 13 जुलाई, 25 जुलाई, 20 जुलाई, 22 जुलाई, 25 जुलाई, 26 जुलाई और 31 जुलाई सबसे शुभ तारीखें होंगी।

अगस्त–2021

6 अगस्त, 7 अगस्त, 8 अगस्त, 9 अगस्त, 12 अगस्त, 16 अगस्त, 20 अगस्त, 27 अगस्त और 28 अगस्त भी सबसे शुभ तारीखें हैं और इन तारीखों पर आप किसी भी तरह का शुभ कार्य कर सकते हैं।

सितंबर–2021

2 सितंबर, 4 सितंबर, 8 सितंबर, 13 सितंबर, 14 सितंबर, 17 सितंबर, 19 सितंबर, 20 सितंबर, 22 सितंबर, 25 सितंबर, 26 सितंबर और 29 सितंबर भी शुभ कार्यों को निपटाने के लिए एकदम सही तारीख मानी गई है ।।

अक्टूबर–2021

1 अक्टूबर, 9 अक्टूबर, 10 अक्टूबर, 12 अक्टूबर, 14 अक्टूबर, 15 अक्टूबर, 18 अक्टूबर, 21 अक्टूबर, 23 अक्टूबर, 25 अक्टूबर और 26 अक्टूबर सबसे शुभ तारीखें होंगी।

नवंबर–2021

2 नवंबर, 8 नवंबर, 10 नवंबर, 11 नवंबर, 12 नवंबर, 20 नवंबर, 22 नवंबर 23 नवंबर, 24 नवंबर और 26 नवंबर सबसे शुभ तारीख होंगी. शादी-विवाह के मामले में ये तिथियां सबसे शुभ रहेंगी।

दिसंबर- 2021

4 दिसंबर, 5 दिसंबर, 10 दिसंबर, 13 दिसंबर, 15 दिसंबर, 18 दिसंबर, 19 दिसंबर, 22 दिसंबर, 25 दिसंबर और 31 दिसंबर सबसे शुभ दिन रहेंगे। पंचांग अनुसार मतांतर हो सकता है

पंडित गोपाल पुत्र नानूराम उपाध्याय
मोबाइल 94615-32353

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम