पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के 26 ठिकानो पर ई डी के छापे, दस्तावेज जब्त

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Jaipur News । प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) टीम ने गुरुवार को फंडिंग की शिकायत को लेकर देशभर में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया ऑफिस तमिलनाडु ,बिहार,पश्चिम बंगाल, राजस्थान, जयपुर सहित 26 ठिकानों पर छापेमारी कार्रवाई की। इसके चलते जयपुर मोती डूंगरी रोड पर मुस्लिम स्कूल के पीछे स्थित पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया का ऑफिस में पांच से सात प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों समेत लालकोठी थाना पुलिस गुरुवार सुबह 11 बजे पहुंची। जहां करीब पांच घंटे चली कार्रवाई के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के ऑफिस से कुछ दस्तावेज भी बरामद रवाना हुई। फिलहाल आधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि नहीं हुई है, संभवत जल्द प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) पूरे मामले का खुलासा करेगी।

जयपुर व भीलवाड़ा में पीएफआई का प्रदर्शन

इसकी भनक लगने के बाद में संबंधित संस्था के कार्यकर्ता सैकड़ों की संख्या में यहां पर इकट्ठा हो गए। इसके बाद पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के कार्यकर्ताओं ने जयपुर में जमकर नारेबाजी की।पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद आसिफ ने बताया कि किसान आंदोलन के मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए केंद्र सरकार फंडिंग की शिकायत को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा कार्रवाई करवा रही है ।इधर भीलवाड़ा में भी पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया पीएफआई के कार्यकर्ताओं ने सांगानेरी गेट पर ईडी की इस कार्यवाही का विरोध करते हुए प्रदर्शन किया इस सूचना पर भीमगंज थाना प्रभारी प्रकाश भाटी भी मयदल के मौके पर पहुंचे ।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम