निकाय चुनावों की घोषणा, आचार संहिता लागू ,पूरा चुनाव कार्यक्रम देखें

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

Jaipur news।  राज्य निर्वाचन आयोग ने आज प्रदेश के 20 जिलों की 90 चुनावों मे चुनावों की घोषणा कर दी है । आज चुनाव आयुक्त पीएस मेहरा के चुनाव की घोषणा के साथ ही इन 20 जिलो मे आचार संहिता लग गई है ।

किन-किन जिलों में  होंगे चुनाव

जिन 20 जिलों की 9 निकायों में चुनाव होने हैं उनमें अजमेर, बांसवाड़ा, बीकानेर, भीलवाड़ा, बूंदी, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, चूरू, डूंगरपुर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालौर, झालावाड़, झुंझुनूं, नागौर, पाली, राजसमंद, सीकर, टोंक और उदयपुर शामिल हैं।

कितनी परिषद और पालिकाए

20 जिलो मे होने वाले निकाय चूनाव मे एक नगर निगम, 9 नगर परिषद और 87 नगर पालिकाओं में चुनाव होगे ।

कितने मतदाता, कितने मतदान केन्द्र

20 जिलों की 90 निकायों में कुल 3035 वार्डों के लिए मतदान कराया जाएगा। इसके लिए चुनाव आयोग की ओर से मतदान के लिए 5253 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे जहां 20 जिलों में 29 लाख से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे।

इस साल शादी से चूक गए तो इतना करना पडेगा इंतजार,क्योकि जानें..

 

लोक सूचना जारी करने की तिथि 11 जनवरी
नामांकन भरने की अंतिम तिथि 15 जनवरी समय 10:30 से दोपहर 3:00 बजे तक
नामांकन पत्रों की जांच 16 जनवरी दोपहर 3:00 बजे तक
नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 19 जनवरी दोपहर 3:00 बजे तक
चुनाव चिन्हों का आवंटन 20 जनवरी मतदान 28 जनवरी प्रातः 8:00 बजे से साईं 5:00 बजे तक
मतगणना 31 जनवरी प्रातः 9:00 बजे से

अध्यक्ष पद के लिए चुनाव कार्यक्रम

लोक सूचना 1 फरवरी
नामांकन भरने की अंतिम तिथि 2 फरवरी प्रातः 10:30 से दोपहर 3:00 बजे तक
नामांकन पत्रों की जांच 3 फरवरी प्रातः 10:30 से
नाम वापसी की अंतिम तिथि 4 फरवरी दोपहर 3:00 बजे तक
चुनाव चिन्ह का आवंटन 4 फरवरी

मतदान की तिथि 7 फरवरी प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक
मतगणना 7 फरवरी मतदान समाप्ति के तुरंत बाद

राजस्थान के 20 जिलों की 87 नगरीय निकायों में आम चुनाव होने शेष हैं। इसके अतिरिक्त राजसमंद जिले की नगर परिषद राजसमंद और टोंक जिले की नगरपालिका मालपुरा और टोडारायसिंह का कार्यकाल भी जनवरी 2021 में समाप्त हो रहा है। इस प्रकार आयोग की ओर से कुल 90 नगरीय निकायों के आम चुनाव कराए जाने हैं।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम