निकाय चुनाव – भीलवाडा मे अंतिम दिन उमडा सैलाब भरे 1273 नामांकन, नगर परिषद मे 70 वार्डो के लिए 621 प्रत्याशी मैदान में

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Bhilwara News।शुक्रवार को नगर निकाय आम चुनाव-2021 के तहत भीलवाड़ा नगर परिषद पार्षद  व नगर पालिका सदस्य पद निर्वाचन के लिए पांचवे व नामांकन दाखिल करने के अंतिम कुल 1273 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये गये। अंतिम दिन चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों का नगर परिषद मैं मानो सैलाब उमड़ पड़ा ।

सभी प्रत्याशी अपने-अपने समर्थकों के साथ ढोल नगाड़े और माला उसके साथ लगकर नगर परिषद पहुंच रहे थे नगर परिषद रोड और आसपास के मार्गों की यह स्थिति थी कि यातायात तक जाम हो गया और वहां से निकलना भी दूभर हो रहा था ।

 

जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद एम. नकाते ने बताया कि नगर परिषद भीलवाड़ा के पार्षद पद के लिए 536 नामांकन पत्र दाखिल किये गये।
गंगापुर नगर पालिका के लिए 90, गुलाबपुरा के लिए 153, शाहपुरा के लिए 116 तथा आसीन्द के लिए 104,  जहाजपुर के लिए 188 व माण्डलगढ़ नगर पालिका के सदस्य पद निर्वाचन के लिए 86 नामांकन पत्र दाखिल किये गये।

आज तक नामाकंन की स्थिति इस प्रकार

भीलवाड़ा नगर परिषद के लिए 621 अभ्यर्थियों ने 800 नामांकन, नगर पालिका आसींद के लिए 135 अभ्यर्थियों ने कुल 158 नामांकन, गंगापुर के लिए 137 अभ्यर्थियों ने 153 नामांकन, गुलाबपुरा के लिए 185 अभ्यर्थियों ने 225, जहाजपुर नगर पालिका के लिए 168 अभ्यर्थियों ने 225, माण्डलगढ़ नगर पालिका के लिए 93 अभ्यर्थियों ने 120 तथा शाहपुरा नगर पालिका के सदस्य निर्वाचन के लिए 182 अभ्यर्थियों ने कुल 219 नामांकन दाखिल किये है। इस प्रकार कुल 1521 अभ्यर्थियों के 1900 नामांकन दाखिल हुये।

19 तक नाम वापसी

अभ्यर्थिता वापिस देने की अंतिम तिथि 19 जनवरी मंगलवार अपरान्ह् 3 बजे तक रहेगी। नामांकन पत्रो की जांच कल होगी ।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम