नगर परिषद मे अंधेर गर्दी, एक कम्यूनिटी हाॅल एक दिनांक में  किया दो पार्टियों को बुक, झगडा

Dr. CHETAN THATHERA
4 Min Read

Bhilwara News । भीलवाड़ा नगर परिषद में कितनी अंधेर करती चल रही है यह तो सर्वविदित है कि नियमों के विरुद्ध कांप्लेक्स बन रहे हैं दलाल काम कर रहे हैं और अधिकारी मीटिंग में कार्यक्रमों में ही व्यस्त हैं अंधेर गर्दी की तो हद तक हो गई जब एक कम्युनिटी हॉल को दो परिवारों को एक ही तारीख के लिए शादियों के लिए बुकिंग कर अग्रिम राशि जमा कर ली इसका खुलासा तो आज उस समय भी हुआ जब दोनों ही पार्टियां अपने सामान लेकर शादी के लिए पहुंच गई खबर लिखे जाने तक वहां दोनों ही पार्टियों के बीच हंगामा चल रहा था।

नगर परिषद के बाबा धाम रोड स्थित संतोष नगर में बने हुए कम्युनिटी हॉल में शादी की बुकिंग के लिए प्रेम चंद्र जायसवाल ने अपनी बेटी की शादी के लिए 29 नवंबर 30 नवंबर को होने वाली शादी के लिए नगर परिषद से इसकी बुकिंग 26 जून को कराई इस पर नगर परिषद द्वारा बुकिंग करते हुए ₹7020 नकद जमा कर रसीद संख्या 90 पृष्ठ संख्या 2592 जारी की वहीं दूसरी ओर प्रभु लाल वैष्णव ने अपने यहां शादी होने के लिए 28 नवंबर से 30 नवंबर तक शादी के लिए 24 अगस्त को नगर परिषद में इसी कम्युनिटी हॉल की बुकिंग कराई जिस पर परिषद में ₹4000 जमा करते हुए रसीद संख्या 48 और पृष्ठ संख्या 2593 जारी की बताया जाता है कि प्रभु लाल वैष्णव पार्षद हैं जिनके बोर्ड के नाम अनुसार किराए में रियायत भी दी गई है ।

तब हुआ खुलासा

एक की तारीख में एक कम्युनिटी हॉल दो पार्टियों की बुकिंग होने का खुलासा आज उस समय हुआ जब दोनों ही पार्टियां अपनी शादी के आयोजनों को लेकर सामान लेकर वहां पहुंच गए और जब बात झगड़े तक पहुंच गए तो दोनों ने अपनी-अपनी रसीदें बताई तब इस गड़बड़ झाले और अंधेर गर्दी का पता चला

सवाल यह

अब सवाल यह उठता है कि जायसवाल ने तो जून माह में ही संतोष नगर के कम्युनिटी हॉल की बुकिंग करा दी थी और वैष्णव ने अगस्त माह में इसकी बुकिंग कराई नगर परिषद में एक रजिस्टर संधारण होता है जिसमें उल्लेख होता है कि कौन सा कम्युनिटी हॉल किस तारीख को बुकिंग है फिर भी इस संतोष नगर के कम्युनिटी हॉल की बुकिंग एक की तारीफ के लिए दोनों पार्टियों की कैसे कर दी गई

इनकी जुबानी

यह मामला गंभीर है और इसकी जांच करवाएंगे कि आखिर चूक कहां हुई है जिसने भी यह गलती की है उस कार्मिक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी मैं स्वयं मौके पर जा रहा हूं और दोनों ही पार्टियों से बात करके उसके समीपस्थ ही नगर परिषद का कोई कम्युनिटी हाॅल होगा तो उन्हें उपलब्ध करा कर उनकी समस्या का समाधान करने की कोशिश की जाएगी

सूर्य प्रकाश संचेती राजस्व अधिकारी नगर परिषद भीलवाड़ा

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम