कोरोना वैक्सीन- किसको प्राथमिकता, टीकाकरण के लिए पंजीकरण कैसे होगा, पढे पूरी खबर

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

Bhilwara News । कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने के लिए और इसकी रोकथाम तथा इस वायरस को हराने व बचाव के लिए अब वैक्सीन आ गई है और टीकाकरण शुरू हो चुका है । टीकाकरण कैसे होगा, क्या करना पडेगा किसको लगेगा पूरी जानकारी के लिए पढे पूरी खबर

 

वैक्सीन में सबसे पहले किसे प्राथमिकता दी

1– 1 करोड़ स्वास्थ्यकर्मी
2-‘ 2 करोड़ फ्रंटलाइन वर्कर को प्राथमिकता दी जाएगी
3– 50 वर्ष से कम उम्र के उन 1 करोड़ लोगों को भी वैक्सीन दी जाएगी जो गंभीर बीमारी से ग्रस्त हैं
4– 50 वर्ष से अधिक उम्र के 26 करोड़ लोगों को वैक्सीन दी जाएगी।
पहले चरण में कुल 30 करोड़ लोगों के लिए कोरोना टीकाकरण की तैयारी की गई है ।

पूर्व पंजीकृत को ही लगेगा टीका

टीकाकरण स्थल पर पहले से पंजीकृत लाभार्थियों को एक समय में प्राथमिकता के अनुसार टीका लगाया जाएगा । ऑन-द-स्पॉट पंजीकरण का कोई प्रावधान नहीं होगा ।

टीका के लिए पंजीकरण कैसे कराएं

– मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट और पेंशन दस्तावेज समेत बारह फोटो-पहचान दस्तावेज वेबसाइट या ऐप पर खुद से पंजीकरण के लिए आवश्यक होंगे।

– Co-WIN नाम के डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए लाभार्थियों को ट्रैक किया जाएगा इस प्लेटफार्म पर सभी जानकारी रियल टाइम में अपडेट की जाएंगी और वैक्सीनेशन साइट पर केवल उन्हीं लाभार्थियों को टीका लगाया जाएगा जो प्राथमिकता के आधार पर पहले ही रजिस्टर्ड हो चुके हैं।
– अपने मोबाइल पर Co-WIN एप्लिकेशन डाउनलोड करें या Co-WIN website वेबसाइट जाएं। (लिंक अभी सक्रिय नहीं है)
> टीकाकरण के लिए एक तारीख पाने के लिए आवश्यक विवरण के साथ खुद को पंजीकृत करें।
> विवरण जमा करें।
> आपको अपना टीका लगाने की तारीख और समय प्राप्त होगा।

टीका लगने के बाद कितनी देर रूकना होगा

टीकाकरण से किसी भी प्रतिकूल परिणाम के लिए वैक्सीन लगने के 30 मिनट बाद तक टीका लेने वाले की निगरानी की जाएगी।। विपरीत प्रभाव की आशंका के मद्देनजर एक कमरे को तैयार किया जाएगा।

टीकाकरण के लिए कौन सदस्य जरूरी

1. वैक्सीनेटर ऑफिसर- डॉक्टर/नर्स/फार्मासिस्ट
2. वैक्सीनेशन ऑफिसर 1- ( पुलिस होमगार्ड या सिविल डिफेंस का व्यक्ति) जो लाभार्थी के रजिस्ट्रेशन की स्थिति देखेगा
3. वैक्सीनेशन ऑफिसर 2- यह दस्तावेज की जांच को प्रमाणित करेगा
4. वैक्सीनेशन ऑफिसर 3 और 4- यह दो सपोर्ट स्टाफ भीड़ आदि का प्रबंधन करेंगे

टीकाकरण का समय क्या होगा

टीकाकरण कार्यक्रम सुबह 9:00 से शाम 5:00 बजे तक चलेगा ।जिनको टीका लगाया जाना निश्चित किया गया है उनको अलग अलग समय पर बुलाया जाएगा जिससे की भीड़ भाड़ ना हो।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम