जैन साध्वी अर्चना कंवर ने संथारा के बाद देह त्यागी, महा प्रयाण यात्रा आज

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read
Bhilwara news । भीलवाड़ा शहर के काशीपुरी स्थित शीतल स्वाध्याय भवन में जैन साध्वी अर्चना कंवर मसा ने पिछले पांच दिन से संथारा ले रखा था बुधवार सुबह उन्होंने देह त्याग दी। अध्यक्ष मानसिंह भंडारी ने बताया कि राजस्थान प्रवर्तिनी सद्गुरुवर्या यश कवर मसा की सुशिश्या साध्वी अर्चना कंवर ने मसा का 5 दिन का संथारा आज सुबह 3.15 बजे पूरा किया।
मीडिया प्रभारी मनीष बम्ब ने बताया की साध्वी अर्चना कंवर की महाप्रयाण यात्रा आज दोपहर 12.15 शीतल स्वाध्याय भवन से मुरली विलास रोड, रेलवे स्टेशन के बाहर से, कलेक्ट्री रोड सत्यम कॉम्प्लेक्स, छोटी पुलिया के पास आरसी व्यास होते हुए पालडी रोड कोठारी नदी पुलिया पर पहुंचेगी।
श्वेतांबरजैन समाज के धर्मग्रंथों के अनुसार साधु साध्वी का स्वयं की इच्छा से देह त्यागने का नाम ही संथारा है। मान्यता है कि साधु साध्वी को धर्म आराधना करते हुए अपनी उम्र पूरी होने का पूर्वानुमान हो जाता है। वे तब से ही संथारा करने लगते हैं। संथारा के दर्मियान अन्न-जल का पूर्णतया त्याग करना होता है। वे मौन रहकर सिर्फ धर्म आराधना करते अपना बचा हुआ समय व्यतीत करते हैं।
Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम