परिनिर्वाण दिवस पर बाबा साहब को किया याद

Azad Mohammed nab
1 Min Read

जहाजपुर(आज़ाद नेब) बस स्टेशन स्थित डा. भीमराव अंबेडकर सर्किल पर अंबेडकर विचार मंच के तत्वावधान में लोगों ने परिनिर्वाण दिवस बाबा साहेब को याद किया। साथ ही उनके जीवन पर प्रकाश डाला।

IMG 20201206 WA0013

डा. भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस के उपलक्ष्य में लोग सर्किल में एकत्रित हुए। जहां उन्होंने बाबा साहेब की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। इस दौरान मंच के अध्यक्ष रामजस मीणा ने कहा कि भारतीय संविधान के शिल्पकार भारत रत्न बाबा साहेब डा. भीमराव अंबडेकर ने जातिवाद को खत्म कर समता के लिए संघर्ष किया। इसलिए उन्हें सामाजिक समरसता का प्रतिबिंब माना जाता है। इस मौके पर प्रधानाचार्य अभय सिंह मीणा, बाबू लाल खटीक, शंकर खटीक, जाकिर शाह सहित कई लोग मौजूद रहे।

Share This Article
Follow:
आज़ाद मोहम्मद नेब में दैनिक रिपोर्टर्स के आलावा एडिटर स्मार्ट हलचल, रिपोर्टर HNN news, tv100 ,लाइव टुडे, साधना प्लस, सरेराह, हुक्मनामा समाचार, जयपुर टाइम्स साथ काम करता हू .पत्रकारिता से आमजन की बात प्रशासन तक पंहुचाना मेरा मकसद है . whatsapp 8890400865, 8058220365