भीलवाड़ा कलेक्टर नकाते बने शिक्षक, छात्रों -छात्राओं को पढाया हुए रूबरू

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Bhilwara news । भीलवाड़ा जिला कलेक्टर शिव प्रकाश एम नकाते आज आईएएस से शिक्षक बनकर छात्र-छात्राओ को पढाया ही नही वरन रूबरू हो मोटिवेशनल टिप्स केरियर गाइडेंस से रूबरू कराया ।

जिला कलेक्टर शिव प्रकाश एम नकाते आज शहर मे लेबर कॉलोनी स्थित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय लेबर कॉलोनी का आकस्मिक अवलोकन करने पहुंच गए इस अंग्रेजी माध्यमिक विद्यालय के छात्र छात्राओं, शिक्षकोंऔर प्रधानाचार्य शिशिर कुमार सिंह के साथ लगभग एक घंटा तक विद्यालय में रुके। कक्षा 9 के छात्र छात्राओं के साथ गणित की संचालित कक्षा में खुद शिक्षक बन कर छात्र छात्रों को पढ़ाया।

गणित के स्क्वायर रूट पर छात्रों की गहन जानकारी को सराहा। अंग्रेजी के अध्यापक लोकेश माथुर से चर्चा करते हुए उन्हें निर्देशित किया है कि बच्चों के साथ अंग्रेजी में ज्यादा से ज्यादा वार्तालाप करें एवं बच्चों को अंग्रेजी में वार्तालाप में सक्षम बनावे। प्रधानाचार्य को निर्देशित किया कि जिले के अधिकारियों के साथ संपर्क में रहते हुए इस विद्यालय के सर्वांगीण विकास के लिए प्रयास करें।इस निरीक्षण के समय समसा के एपीसी योगेश पारीक भी साथ थे।

इसके बाद जिला आसींद डिस्ट्रिक्ट स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल पहुंचे और वहां भी छात्रों की क्लास ली तथा छात्रों और छात्राओं से रूबरू होकर मोटिवेशनल टिप्स केरियर गाइडेंस दिया और प्रिंसिपल तुलसीराम कुमावत को दिशा निर्देश दिए

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम