भीलवाड़ा निकाय चुनाव – पर्यवेक्षक के लिये सहायक स्टाॅफ नियुक्त, मोबाइल जारी

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Bhilwara News। जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद एम. नकाते ने आदेश जारी कर नगर पालिका आम चुनाव-2021 के अन्तर्गत भीलवाड़ा नगर परिषद व नगर पालिका आसीन्द, गुलाबपुरा, शाहपुरा, जहाजपुर, माण्डलगढ़ व गंगापुर के सदस्य पद हेतु निर्वाचन के लिए जिले के लिये  नियुक्त किये गए  पर्यवेक्षक के कार्य निष्पादन हेतु अधिकारियों एवं कार्मिकों को नियुक्त किया है।
आदेशानुसार नगर पालिका आसीन्द व गुलाबपुरा के लिए पर्यवेक्षक श्रीमती सीमा शर्मा एडीषनल डायरेक्टर, आयुर्वेद अजमेर, के साथ प्रोटोकोल अधिकारी डाॅ. टीना रोलानिया लेखाधिकारी आरयूआईडीपी मो.नं. 9529817883  व डाॅ. हेमलता मीणा, चिकित्सा अधिकारी राजकीय आयुर्वेकि औषधालय गुलाबपुरा मो. न.  9413515715 व 9252877307 तथा आशुलिपिक, सूचना सहायक एवं सहायक  कर्मचारियों को नियुक्त किया है।

वहीं डाॅ.जी.एल. शर्मा , सहायक निदेशक आयुर्वेद विभाग मो.न. 9829179997 को आरक्षित प्रोटोकोल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
नगर पालिका शाहपुरा, जहाजपुर एवं माण्डलगढ़ के लिए पर्यवेक्षक डाॅ. राकेश कुमार शर्मा, सदस्य राजस्थान टैक्स बोर्ड, अजमेर मो.न. 9414119539 के साथ प्रोटोकोल अधिकारी सुभाष चन्द्र सांदू वाणिज्य कर अधिकारी, वाणिज्य कर विभाग मोबाईल नं. 7976829860 व गौरव सारस्वत, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी ब्लाॅक सुवाणा मोबाईल नं. 9887346586 तथा आशुलिपिक, सूचना सहायक एवं सहायक  कर्मचारियों को नियुक्त किया है।

वहीं ओ.पी. सारण उपमुख्य निरीक्षक, कारखाना एवं बायलर्स विभाग मो.न. 9414133702 को आरक्षित प्रोटोकोल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
नगर परिषद भीलवाड़ा व नगर पालिका गंगापुर के लिए  पर्यवेक्षक ओम प्रकाश कसेरा संयुक्त सचिव, माइन्स डिपार्टमेंट राजस्थान, जयपुर मो.न. 9829399933के साथ प्रोटोकोल अधिकारी जी.एल. चावला परियोजना निदेशक (आत्मा) कृषि निदेशक मो.नं. 9414479227,व श्री अरविन्द कुमार नन्दवाडा अधीक्षण खनी अभियंता, खान एवं भू-विज्ञान विभाग मोबाईल नं. 9664468472 तथा आशुलिपिक, सूचना सहायक एवं सहायक  कर्मचारियों को नियुक्त किया है।  ं धर्मराज प्रतिहार, सहायक निदेशक सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग मो.नं. 9680860764 को आरक्षित प्रोटोकोल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम