भीलवाडा में अन्नपूर्णा रथ कडाके की ठंड मे कर रहा यह सेवा कार्य

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read

Bhilwara News। हरिशेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर भीलवाड़ा परिसर में पूज्य महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन द्वारा निराश्रितों को आज कम्बल , तिल के लड्डू ,बिस्कुट के पैकेट व फल का वितरण किया गया पूज्य महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन ने बताया कि भीलवाड़ा में ऐसे कई निराश्रित हैं जिन्नके पास सर्दी से बचने के लिए गर्म वस्त्र नहीं हैं । ऐसे में लगातार चलती आयी सेवा की शृंखला में आश्रम प्रांगण में रात्रि में ठंड से बचने के लिए कम्बल व अन्य खाद्य सामग्री वितरित की गयी ।

इस प्रकार नित्य प्रतिदिन अन्नपूर्णा रथ के माध्यम से हरिशेवा आश्रम के सेवादारी हेमन उस्ताद कच्ची बस्तियों में जाकर कम्बल के साथ लड्डू , गुड़ तिल पपड़ी , बच्चों के लिए टॉफ़ी, टोपियाँ व अन्य भोजन प्रसाद वितरण किया जा रहा है ।
अब तक कुल 440 कम्बल वितरित किए जा चुके हैं । इस अवसर पर आश्रम के संत मयाराम , संत राजाराम , संत गोविंदराम , बालक संत इंद्रदेव , कुणाल , सिद्धार्थ व मिहिर , गांधीधाम से महंत दर्शनदास , सचिव हेमंत वच्छानी , लक्ष्मी खटवानी आदि उपस्थित थे ।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम