भीलवाडा मे भाजपा की बरजी भील बनी जिला प्रमुख

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

भीलवाडा/ भीलवाड़ा में आज जिला परिषद में पूर्व जिला प्रमुख के चुनाव में भाजपा की बरजी भील ने कांग्रेस की मीनाक्षी मीणा को …10.. मतों से मात देकर विजय हासिल की ।

जिला निर्वाचन अधिकारी जिला कलेक्टर शिव प्रकाश एवं नकाते ने मतदान के बाद परिणाम घोषित किया जिसमें भर्ती भील …..23 मतों से विजय रही और कांग्रेस प्रत्याशी मीनाक्षी मीणा को …13. मत मिले। एक मत खारिज हुआ

इससे पूर्व आज सवेरे नामांकन भरने और पर्चा वापसी के समय तक केवल दो ही प्रत्याशी भाजपा से बरजी भील कांग्रेसी मीनाक्षी मीणा ही आमने-सामने थे ।

मतदान समय 3:00 से 5:00 बजे तक अवधि के दौरान मतदान के लिए भाजपा के जीते हुए सभी 24 जिला परिषद सदस्य एक बस में सवार होकर जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली भाजपा सांसद सुभाष बहेडिया और भाजपा नेताओं के साथ जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे तथा कड़ी सुरक्षा के बीच एक एक सदस्य ने जाकर जिला परिषद में निर्वाचन अधिकारी के समक्ष मतदान किया इसी तरह कांग्रेस के भी सभी जीते 13 प्रत्याशी कांग्रेस जिला अध्यक्ष रामपाल शर्मा और कांग्रेस नेताओं के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पहुंचे और जिला परिषद ने मतदान किया । मतदान अवधि समाप्त होने के पश्चात जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष मतों की गिनती हुई जिसमें भाजपा की बरजी भील को विजय घोषित किया गया । निर्वाचन अधिकारी द्वारा परिणाम घोषित करते ही जिला परिषद परिसर भाजपा जिंदाबाद नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारों से गुंजायमान हो गया ।।

उप जिला प्रमुख का चुनाव कल

उप जिला प्रमुख का चुनाव शुक्रवार को जिला परिषद परिसर में ही जिला प्रमुख के चुनाव की प्रक्रिया के तहत किया जाएगा नामांकन भरने की समय सीमा 11:00 बजे तक नामांकन पत्रों की जांच 11:30 बजे तक और नाम वापसी की समय सीमा 1:00 बजे तक होगी इसके पश्चात मतदान जरूरी हुआ तो 3:00 बजे से लेकर 5:00 बजे तक मतदान होगा और फिर मतों की गिनती की जाएगी

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम