भीलवाडा मे अब ग्रामीण विकास व पंचायतीराज योजनाओं की जानकारी फोन पर ले – बैरवा

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read

Bhilwara News । राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित समीक्षा बैठक में प्रभारी मंत्री डाॅ. रघु शर्मा के दिये निर्देषों की अनुपालना में हेल्पलाइन सेंटर स्थापित किया गया है।

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की योजनाओ को जिले की ग्रामीण जनता एवं आमजन को अवगत कराने एवं उससे संबंधित समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए हेल्पलाइन सेन्टर स्थापित किया गया है। मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद रामचन्द्र बैरवा ने बताया कि हेल्पलाइन सेंटर जिला परिषद कार्यालय के पीए कक्ष में कमरा नं. 5 में स्थापित किया गया है।

 

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), स्वच्छ भारत मिषन(ग्रामीण), महात्मा गांधी नरेगा आदि योजनाओं की जानकारी या समस्याओं के निस्तारण के लिए हेल्पलाइन सेन्टर के दुरभाष नं. 01482-232618 पर सम्पर्क कर सकते है। हेल्पलाइन सेंटर मे कार्मिकों की नियुक्ति की गई है। यह कार्मिक हेल्पलाइन सेन्टर पर प्राप्त होने वाली आमजन की परिवेदनाओं को पंजिका में संधारित कर संबंधित अधिकारी से निस्तारण रिपोर्ट प्राप्त कर परिवादी को अवगत करायेंगे।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम