भीलवाड़ा में इन 20 जगह मिलती है मिलावटी सामग्री,कौन है

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

Bhilwara news।  उस दिन की भीलवाड़ा में राजस्थान सरकार द्वारा दीपावली त्यौहार पर चलाए गए शुद्धके लिए युद्ध अभियान के तहत की गई जांच पड़ताल में 20 दुकानदारों के यहा की सामग्री के नमूने जांच में फेल पाए गए इनमें से 7 दुकाने तो ऐसी है जिनके यहां की खाद्य सामग्री जांच में स्वास्थ्य के लिए असुरक्षित पाई गई ।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ मुश्ताक खान ने बताया कि राज्य सरकार के द्वारा दीपावली त्यौहार पर शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत भीलवाड़ा में 66 दुकानदारों के यहां से जांच पड़ताल करके नमूने लिए गए थे इनमें से 20 दुकानदारों के यहां मिलावटी सामग्री होना पाया गया तथा इनमें से 7 दुकाने ऐसी है जहां पर सामग्री स्वास्थ्य के लिए पूरी असुरक्षित पाई गई जिनके खिलाफ विभागीय स्तर पर नियमानुसार कार्यवाही और प्रकरण बनाए जाए रहे हैं ।

इस साल शादी से चूक गए तो इतना करना पडेगा इंतजार,क्योकि जानें..इस साल शादी से चूक गए तो इतना करना पडेगा इंतजार,क्योकि जानें..

फूड इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह ने बताया कि कुल 66 सैंपल अभियान के दौरान लिए गए थे उनमें से 20 सैंपल फेल हुए इनमें साथ असुरक्षित हैं तथा 19 की रिपोर्ट आना बाकी है और 6 खाद्य सामग्री के सैंपल सब्सटेंडर्ड पाए गए तथा 8 खाद्य सामग्री के सैंपल मिस ब्रांड थे।।

उन दूकानो के नाम जहा के नमूने जांच मे मिलावटी थे

1--मैसर्स भीलवाड़ा ट्रेड पार्क डेवलपर प्राइवेट लिमिटेड ऋषभ मालानी पुत्र ओमप्रकाश मालानी प्लॉट नंबर 2 मिर्च मंडी भीलवाड़ा – मावा (असुरक्षित)

2– मैसर्स सीताराम ट्रेडिंग कंपनी – रिफाइंड सोयाबीन तेल

3– मैसर्स भीलवाड़ा ट्रेड पार्क डेवलपर प्राइवेट लिमिटेड ऋषभ मालानी पुत्र ओमप्रकाश मालानी प्लॉट नंबर 2 मिर्च मंडी भीलवाड़ा – कोकोनट पाउडर

4– श्रीनाथ किरण भंडार बाजार नंबर 3 भीलवाड़ा – धनिया पाउडर कलर्स ब्रांड

5– सत्यनारायण फ्लोर मील छोटी पुलिया भीलवाड़ा – मिर्च पाउडर

6– आनंद डेयरी आजाद नगर भीलवाड़ा – दुध

7– शिव शक्ति नमकीन रीको 3 भीलवाड़ा- नमकीन

8– महालक्ष्मी गजक भंडार प्राइवेट लिमिटेड – सोन पपड़ी

9–धाकड़ स्वीट मालीपुरा बिजोलिया- गुलाब जामुन

 

10- गणेश तेली गाणी उद्योग पुरानी धान मंडी भीलवाड़ा – मिर्च पाउडर(असुरक्षित)

11- भगवान स्वरूप राजेंद्र कुमार सदर बाजार शकरगढ़ जहाजपुर- मिर्च पाउडर

 

12– भगवान स्वरूप राजेंद्र कुमार सदर बाजार शकरगढ़ जहाजपुर – चाय (असुरक्षित)

13– जोधपुर मिष्ठान भंडार जहाजपुर- मिल्क केक(असुरक्षित)

14– श्याम मिष्ठान भंडार गुलाबपुरा(असुरक्षित)

15– अशोका स्वीट भीलवाड़ा(असुरक्षित)

16– वैष्णव मावा भंडार भेरू खेड़ा हुरडा भीलवाड़ा

17– विनस टेक कंपनी इंदिरा मार्केट भीलवाड़ा

18– कैलाश चंद्र गोपाल कृष्णा इंदिरा मार्केट भीलवाड़ा

19– लव कुश आइसक्रीम एंड जूस सेंटर लव गार्डन भीलवाड़ा(असुरक्षित)

20– जैन एंड जैन महेश छात्रावास भीलवाड़ा

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम