भीलवाड़ा मे पथिक नगर माहेश्वरी संस्थान के भवन का किया वर्चुअल शिलान्यास समाज की विभिन्न गतिविधियों में काम आए भवन -सोनी

Dr. CHETAN THATHERA
4 Min Read

Bhilwara news । अखिल भारत वर्षीय माहेश्वरी महासभा के पूर्व सभापति रामपाल सोनी ने कहा कि भीलवाड़ा शहर की महेश्वरी समाज की छोटी क्षेत्रीय सभा एवं मध्यम परिवार की माहेश्वरी सभा होते हुए भी एक भव्य भवन का निर्माण करने का जो निर्णय लिया है वह सराहनीय कदम है भवन का उपयोग शादी ब्याह के सहित समाज की विभिन्न जागरूक गतिविधियों में भी काम आये
यह बात आज विजय सिंह पथिक नगर माहेश्वरी समाज संस्थान के भवन के वर्चुअल शिलान्यास के मुख्य अतिथि एवं शिलान्यास करता के रूप में कहीं सोनी ने ऑनलाइन समाज को संदेश दिया कोरोना महामारी के बाद देश में माहेश्वरी समाज का पहला वर्चुअल शिलान्यास समारोह आयोजित किया गया वर्चुअल शिलान्यास समारोह के अध्यक्ष भीलवाड़ा सांसद सुभाष बहेडीया ,प्रमुख उद्योगपति एवं पूर्व उपसभापति अखिल भारत वर्षीय माहेश्वरी महासभा आर एल नौलखा, प्रदेश अध्यक्ष कैलाश कोठारी ,अखिल भारत वर्षीय माहेश्वरी युवा संगठन अध्यक्ष राजकुमार काल्या , श्री महेश सेवा समिति के अध्यक्ष ओम नाराणीवाल, जिला माहेश्वरी सभाअध्यक्ष दीनदयाल मारू ,नगर अध्यक्ष केदार जागेटिया, महेश सेवा समिति के पूर्व अध्यक्ष राधेश्याम चैचाणी एवं प्रमुख समाजसेवी व उद्योगपति कृष्ण गोपाल तोषनीवाल , एवं पूर्व उपसभापति अखिल भारत वर्षीय माहेश्वरी महासभा देवकरण गग्गड ने अपने निवास स्थान पर शिलालेख पर मौली लछा तिलक लगाकर विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना करने के बाद उसे भवन की नींव तक भेजा गया इन सभी अतिथियों ने वर्चुअल ऑनलाइन रुप से समाज को संबोधन किया सभी अतिथियों ने संस्थान का आकर्षक रंगीन 6 पेज के फोल्डर का विमोचन किया मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि
वर्चुअल शिलान्यास समारोह के प्रारंभ में शिलान्यास स्थल तिलक नगर मैं वैदिक मंत्रोचार के साथ पंडित अशोक शर्मा ने विधि विधान पूर्वक शिलान्यास शीला रखवाई, संस्थान के अध्यक्ष बनवारीलाल सोमानी ने स्वागत उद्बोधन मैं बताया कि 2005 में लिए गए संकल्प को आज पूरा किया गया, उनके द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया कार्यक्रम का संचालन संस्थान के मंत्री ओमप्रकाश काबरा ने किया वर्चुअल आयोजन श्रीनगर माहेश्वरी सभा के आईटी प्रभारी सुमित जागेटिया ने संयोजन किया इस अवसर पर क्षेत्रीय सभा विजय सिंह पथिक नगर महेश्वरी संस्थान के गणमान्य एवं विशेष पदाधिकारी युवा संगठन महिला संगठन के पदाधिकारी शिलान्यास स्थल नेहरू विहार तिलक नगर पर उपस्थित थे इस अवसर पर देवेंद्र सोमानी, शंभू प्रसाद काबरा, प्रदीप शारदा, दामोदर लड्ढा, रवि बाहेती, गोपी किशन चांडक,सत्यनारायण सोमानी, शांतिलाल काबरा , देवेंद्र हिंगड़, भगवान गुप्ता महावीर सोमानी,एसपी लड्डा ,श्याम लड्डा ,अशोक मारोठिया महावीर अजमेरा , के जी मालू ,महिला संगठन के एवं युवा संगठन के अध्यक्ष मंत्री आदि उपस्थित संस्थान के सभी परिवारों को इस भव्य वर्चुअल शिलान्यास समारोह के बाद सभी घरों में मिठाई एवं फोल्डर का वितरण किया गया विदित है कि विजय सिंह पथिक नगर माहेश्वरी समाज संस्थान के नेहरू विहार स्थित तिलक नगर में 16000 स्क्वायर फीट जगह पर 435 लाख के प्रोजेक्ट के तहत 4 मंजिला भवन प्रस्तावित है क्षेत्रीय सभा में 350 मध्यम श्रेणी के माहेश्वरी परिवार निवासरत है ।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम