भीलवाड़ा में शुद्ध के लिए युद्ध अभियान की बड़ी कार्रवाई, 32 क्विंटल केमिकल युक्त मसाले जब्त

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read
भीलवाड़ा में शुद्ध के लिए युद्ध अभियान की बड़ी कार्रवाई, 32 क्विंटल केमीकल युक्त मसाले जब्त

Bhilwara News । राज्य सरकार की ओर से सोमवार से प्रांरभ किये गये शुद्ध के लिए युद्ध अभियान में भीलवाड़ा में सोमवार को बड़ी कार्रवाई की गई। मिर्च मंडी क्षेत्र में कार्रवाई कर करीब 32 क्विंटल केमिकल युक्त मसाले पकड़े है। इसमें कार्रवाई करते हुए पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया जायेगा व परिसर को सीज किया जायेगा। 


एसडीएम रिया केजरीवाल के नेतृत्व में गठित जांच टीम ने गांधीनगर में महेश एंड दिनेश जागेटिया मिर्च कम्पनी पर छापा मारकर कार्रवाई की। कार्रवाई के तहत मिलावटी 2400 किलो मिर्च, 250 किलो धनिया व 600 किलो हल्दी ज़ब्त की है। कुल 3250 क्विंटल केमिकल युक्त खाद्य सामग्री पकड़ी। कम्पनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जायेगा। सीएमएचओ डॉ. मस्ताक खान भी मौके पर मौजूद रहे।
एसडीएम रिया केजरीवाल ने बताया कि राज्य सरकार ने शुद्ध के लिए युद्ध अभियान सोमवार से शुरू किया है।

जिसके तहत भीलवाड़ा के जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते के निर्देश पर दो जांच दाल बनाये गए। उसी के तहत आज गांधी नगर स्थित मिर्च मंडी में कार्रवाई की है। अभियान के पहले दिन विभाग काफी एक्शन में नज़र आया है। चिकित्सा विभाग के फूड इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह ने गांधी नगर स्थित मिर्च मंडी में कार्रवाई की।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम