भीलवाड़ा के जिला परिवहन अधिकारी डाॅ. वीरेन्द्र सिंह राठौड का राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा पुरूस्कार हेतु चयन

Dr. CHETAN THATHERA
5 Min Read

Bhilwara News।जिला परिवहन अधिकारी, डाॅ. वीरेन्द्र सिंह राठौड का सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा पुरूस्कार के लिए चयन किया गया है, यह पुरूस्कार 18 जनवरी,2021 को विज्ञान भवन , नई दिल्ली में केन्द्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ,सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी, केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री सेवानिवृत जनरल वी.के. सिंह एवं श्री अमिताभ कांत मुख्य कार्यकारी अधिकारी, नीति आयोग द्वारा प्रदान किया जाएगा।

इस पुरूस्कार के तहत डाॅ. राठौड को 5 लाख रूपये नगद राशि का चैक, गोल्ड मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। डाॅ. राठौड को यह पुरूस्कार राजस्थान सरकार द्वारा भेजे गये प्रस्ताव पर नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी की अध्यक्षता मे गठित चयन समिति द्वारा चयनोपरान्त दिया जा रहा है।

डाॅ. राठौड़ अजमेर जिले की भिनाय तहसील के ग्राम पंचायत सिंगावल के निवासी है, डाॅ. राठौड़ की प्रारम्भिक शिक्षा गांव सिंगावल में ही हुई है सीनियर सैकण्डरी नारायण उच्च माध्यमिक स्कूल, बिजयनगर से वर्ष,1990 में उत्तीर्ण की है । 1991-1994 में डाॅ. राठौड़ ने राजकीय पाॅलीटेक्निक महाविद्यालय,अजमेर से मैकेनिकिल इन्जीनियरिंग में 3 वर्षीय डिप्लोमा कोर्स किया, उसके बाद अस्थायी रूप से अकाल राहत कार्य में कनिष्ठ अभियन्ता के रूप में भिनाय ब्लाॅक में कार्य किया।

1995 में डाॅ. राठौड का चयन सीमा सुरक्षा बल की इण्डो-पाक बाॅर्डर पर स्थापित इन्जीनियंरिंग सेटअप में चयन हुआ, डेढ़ वर्ष सीमा सुरक्षा बल में कार्य किया सीमा सुरक्षा बल मे रहते हुए परिवहन विभाग में मोटर वाहन उप निरीक्षक के पद के लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा 1995 में आयोजित परीक्षा दी जिसमें उन्होने दूसरा स्थान प्राप्त किया। सीमा सुरक्षा बल से सेवामुक्त होकर 24 अगस्त 1996 में परिवहन विभाग मे मोटर वाहन उप निरीक्षक के पद पर ज्वाइन किया।

वर्ष 2003 में डाॅ. राठौड को राज्य सरकार ने पदोन्नत कर मोटर वाहन निरीक्षक बनाया, ततपश्चात वर्ष 2013 में डाॅ.राठौड की पदोन्नति जिला परिवहन अधिकारी के पद पर हुईं। डाॅ. राठौड की प्रथम नियुक्ति झालावाड़ में हुई उसके बाद रामगंज मण्डी(कोटा),अजमेर, भीलवाडा,ब्यावर,सिरोही,उदयपुर, करौली, जयपुर में पदस्थापित रहे। वर्तमान में जिला परिवहन अधिकारी, भीलवाडा के पद पर कार्यरत है। डाॅ. राठौड ने 3 वर्षीय डिप्लोमा इंजीनियरिंग के बाद 5 मास्टर डिग्रियाॅ प्राप्त की। डाॅ. राठौड ने डिप्लोमा इन लोजिस्टिक मैनेजमेन्ट, पत्रकारिता में डिग्री, एलएलएम के साथ सड़क सुरक्षा एवं कानून विषय में पीएचडी की है। इस विषय में पीएचडी करने वाले देश मे पहले व्यक्ति है।

डाॅ. राठौड प्रारम्भ से ही सामाजिक कार्यो से जुडे रहे है। उन्होंने शिव जिन्दल फाउंडेशन, समग्र ग्राम विकास समिति सिंगावल , अध्यक्ष राजस्थान परिवहन निरीक्षक संघ अध्यक्ष राजस्थान परिवहन सेवा परिषद ,कार्यकारी सचिव आॅल इण्डिया फेडरेशन आॅफ मोटर व्हीकल डीपार्टमेंट , सलाहकार राजस्थान सडक सुरक्षा सोसायटी, के रूप मे सामाजिक सरोकार के कार्यो में लगातार लगे है। डाॅ. राठौड भारत सरकार मे सडक परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय में तकनीकी सलाहकार (सडक सुरक्षा एवं प्रर्वतन ) के पद पर चयन होने पर वर्ष 2016 से 2019 तक केन्द्र में मोटर वाहन अधिनियम तथा सडक सुरक्षा पर पूरे भारत में कार्य किया ।

जिसे भारत सरकार द्वारा प्रशंसित किया गया। डाॅ. राठौड ने अब तक सडक सुरक्षा एवं परिवहन पर 5 पुस्तकें तथा सडक सुरक्षा गीत की एलबम लिखी है। डाॅ. राठौड द्वारा लिखित पुस्तक रोड टू रोड सेफ्टी, अध्यापकों के लिए सडक सुरक्षा नियमावली, ड्राइवर पोकेट बुक को राजस्थान सरकार तथा दो पल जिन्दगी के को पुलिस विश्वविद्यालय ने प्रकाशित किया तथा पूरे राज्य में निशुल्क वितरित हुई।

डाॅ. राठौड को राज्य कार्मिकों का सबसे बडा अवार्ड स्टैट मेरिट अवार्ड, वर्ष 2011 में 15 अगस्त 2011 को मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा दिया गया। डाॅ. राठौड को 15 अगस्त एवं 26 जनवरी को जिला प्रशासन अजमेर,सिरोही,भीलवाडा,उदयपुर द्वारा भी सम्मानित किया गया। वर्ष 2015 मे इण्डिया रोड सेफ्टी अवार्ड टाइम्स नाॅऊ एवं मारूति द्वारा दिया गया।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम