अब ऑनलाइन डाउनलोड किये जा सकेंगे ई-मतदाता पहचान पत्र

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read
Bhilwara News।  भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा 11 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में 25 जनवरी 2021 से ई-मतदाता पहचान पत्र (ई-ईपिक) योजना का शुभारम्भ किया जा रहा है। इस  योजना को 2 चरणों में क्रियान्वित किया जायेगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद एम. नकाते ने बताया कि पहला चरण 25 से 31 जनवरी तक चलेगा। हाल ही में सम्पन्न संक्षिप्त मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत पंजीकृत मतदाताओं के मोबाईल नं. पर ओटीपी आधारित प्रक्रिया के अनुसार ई-ईपिक डाउनलोड करने की सुविधा प्रदान की जायेगी। मतदाता इसे डाउनलोड कर अपने पास डिजी लाॅकर या प्रिंट लेकर हार्ड काॅपी में सुरक्षित रख सकेगा।
द्वितीय चरण 1 फरवरी से प्रारम्भ होगा जिसमें सभी पंजीकृत मतदाता ई-ईपिक डाउनलोड कर पायेंगे। जिन मतदाताओं के मोबाईल नं. डेटाबेस में उपलब्ध नहीं है उन्हे पहले https://kyc.eci.gov.in  पर लिंक के जरिये चेहरे की केवाईसी के माध्यम से मोबाईल नं. अपडेट करना होगा। इसके पश्चात ई-ईपिक डाउनलोड किया जा सकेगा। यदि केवाईसी असफल रहता है तो फाॅर्म 8 में फोटो व मोबाईल नं. सहित संबंधित ईआरओ कार्यालय में आवेदन कर मतदाता सूची में फोटो व मोबाईल नं. अपडेट कराना होगा। उसके पश्चात ओटीपी आधारित प्रक्रिया से ई-ईपिक डाउनलोड किया जा सकेगा।
निम्न माध्यमों से किया जा सकता है डाउनलोडः
उपजिला निर्वाचन अधिकारी श्री राकेष कुमार ने बताया कि ई-ईपिक वोटर हेल्पलाईन मोबाईल एप, https://voterportal.eci.gov.in   व https://nvsp.in   लिंक के माध्यम से डाउनलोड किया जा सकता है।
Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम