भीलवाड़ा से प्रवासियों को लेकर यूपी जाएगी कल पहली ट्रेन, प्रशासन ने की तैयारियां

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Bhilwara News। कोरोना वायरस (COVID-19) के कोहराम को लेकर पूरे देश मे लाॅकडाउन चल रहा है और बाहरी राज्यो के प्रवासी मजदूर जो भीलवाड़ा कपडा फैक्ट्रियों में काम करते है इनमे उत्तर प्रदेश तथा बिहार के है अब लाॅकडाउन के कारण फैक्ट्रियों के बंद होने से बेरोजगार हुए यह मजदूर अपने-अपने राज्यो व शहरो मे लौटना चाहते है इसको लेकर विगत सप्ताह यह श्रमिक सडको पर उतर धरने पर बैठ गए थे ।

इस आन्दोलन के बाद तथा सरकार की गाइडलाइन व निर्देशो के तहत भीलवाड़ा से यूपी के श्रमिको को लेकर पहली ट्रेन कल रवाना होगी । इन सभी प्रवासी मजदूरो को उनके गन्तव्य स्थान से भीलवाड़ा रेलवे स्टेशन तक लाने के लिए बसो की व्यवस्था की है और जो दोपहर मे 2 बजे तथा 3 और 4 और 6 बजे उनको लेकर आएगी । ट्रेन इन सभी को रात 8 बजे लेकर रवाना होगी ।

प्रशासन ने की यह व्यवस्था

इन प्रवासियों को रेलवे स्टेशन पर व्यवस्थित तरीके से ट्रेने मे बिठाने के लिए अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माधयमिक मुख्यालय नारायण जागेटिया को प्रभारी तथा सहायक के रूप मे अतिरिक्त ब्लाॅक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी सुवाणा अब्दुल शेख को बनाया बै तथा 15 व्याख्याता व सीनियर शिक्षक लगाए है ।

इसके अलावा इन्हे भी लगाया

अतिरिक्त कलेक्टर(शहर) ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एसडीएम भीलवाड़ा, माण्डल, गंगापुर,बनेडा, कोटडी व आंसीद तथा परिवहन अधिकारी आरसीएचओ सहित 15 अधिकारियो को लगाया गया है ।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम