भीलवाड़ा मे कर्फ्यू हटते ही सारे बाजार खुले, भीड़ बढी, सोशल डिस्टेसिंग को ठेंगा दिखाया

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Bhilwara news  । भीलवाड़ा शहर मे आज से ही 55 दिनो से चल रहा कर्फ्यू होते ही सभी बाजार खुल गए । अनुमत दूकानो के अलावा भी कई दूकाने खुल गई यहां तक की शराब के ठेके तक खुल गए । इन दूकानो पर कुछ को छोडकर कही भी सोशल डिस्टेसिंग नही देखने को मिली ।।

यह दूकाने खुली जिनकी अनुमति नही थी

जूते-चप्पल की दूकाने, रेडीमेट गारमेंट, कचौरी की दूकाने, कपडे की दूकाने, जनरल स्टोर, शराब के ठेके मिठाई और भोजनालय( इनको केवल घर-घर सप्लाई की परमिशन थी) लेकिन इन दूकानो पर ग्राहक तक देखे , फोटो लैब, सौंदर्य प्रसाधन ऐसी कई दूकाने है जो अनुमत नही थी फिर भी खुली

कलेक्टर व एस पी किया शहर का दौरा

जिला कलेक्टर राजेन्द्र भट्ट ने एस टी हरेन्द्र महावर ने आज दोपहर मे शहर का दौरा कर जायजा लिया । कलेक्टर राजेन्द्र भट्ट ने निरीक्षण के दौरान अनुमत के अलावा खुली दकान, बिना माॅस्क और सोशल डिस्टेसिंग नही होने पर चालान बनाए

एडीएम शहर ने कराई दूकाने बंद

कार्यवाहक एडीएम शहर नन्द किशोर राजौरा ने सूचना मिलने पर शहर मे लगातार चक्कर लगाते हुए अनुमत नही बोने पर भी खुली दूकानो को बंद कराया और उन्हे नही खोलने का आग्रह किया इसके अलावा शराब के ठेके बंद कराए

सोशल डिस्टेसिंग को दिखाया ठेंगा

शहर के बाजार नबंर दो, सरकारी दरवाजा सहित कई बाजार और दूकानो पर ग्राहको और दूकानदारो द्वारा सोशल डिस्टेसिंग की पालना नही कर ठेंगा दिखाया ।।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम