भरतपुर की शारदा बनी चिकित्सकों के लिए एक नई चुनौती,पांच माह से कोरोना पॉजीटिव ,31 रिपोर्ट के बाद भी संक्रमित

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

Bharatpur News /राजेन्द्र शर्मा जती । राजस्थान के भरतपुर अपना घर आश्रम बांसी की शारदा देवी चिकित्सकों के लिए नई चुनौती है। शारदा पिछले पांच माह से कोरोना पाजीटिव हैं। उनकी 14 आरटीपीसीआर और 17 एंटीजन टेस्ट लगातार पाजीटिव आए हैं। एलोपैथी, होम्योपैथी और आयुर्वेदिक दवाएं दी जा चुकी हैं, लेकिन वे नेगेटिव नहीं हो पा रहीं। दिलचस्प बात ये है कि वे अपने आप को स्वस्थ महसूस करतीं हैं। दिनचर्या के सभी काम स्वयं करती हैं।

उनका इस दौरान 8 किलो वजन भी बढ़ गया है। एसएमएस जयपुर माइक्रो बॉयोलॉजी विशेषज्ञ डॉ. प्रदीप कुमार का कहना है कि कोरोना पॉजीटिव शारदा अब दूसरों के लिए खतरा नहीं हैं। क्योंकि उनकी बाॅडी में कोरोना वायरस अब इनएक्टिव है। यानी अब उनसे दूसरों में संक्रमण नहीं फैलेगा। किंतु बतौर सावधानी आइसोलेशन रखने की आवश्यकता है। इसलिए 30 वर्षीया शारदा देवी पांच महीने से दो कमरों के एक विशेष आइसोलेशन रूम में जेल की सी जिंदगी काटने को मजबूर हैं। अपना घर प्रबंधन ने इन्हें अब जयपुर भेजने का निर्णय लिया है।

इसके लिए जिला कलेक्टर और सीएमएचओ को पत्र भी लिखा जा रहा है। अपना घर आश्रम के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. बीएम भारद्वाज ने बताया कि शारदा को मरणासन्न अवस्था में गांव बझेरा से अपना घर लाया गया। जांच में वे कोरोना पॉजीटिव पाई गईं। वे आश्रम की पहली काेरोना पॉजीटिव थी। उनका पहला टेस्ट 28 अगस्त 2020 को पाजीटिव आया था। उसके बाद से अब तक 14 आरटीपीसीआर और 17 एंटीजन टेस्ट किए जा चुके हैं, जो सभी पॉजीटिव आए हैं। विशेषज्ञों से चर्चा की जा चुकी है। उनका कहना है कि शारदा कोरोना पाजीटिव तो हैं, लेकिन वायरस सक्रिय नहीं है। किंतु सावधानी बरतने की आवश्यकता है। उनका वजन भी 30 से 38 किलो हो गया है।

आश्रम में 4 कोरोना पाजीटिव अपना घर आश्रम में फिलहाल शारदा सहित 4 कोरोना पाजीटिव हैं। अगस्त के अंतिम सप्ताह में सबसे पहले शारदा कोरोना पाजीटिव निकली, जिन्हें आरबीएम अस्पताल में भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने यह कहकर लौटा दिया कि इनकी मानसिक और शारीरिक अवस्था ठीक नहीं है। इसलिए अटेंडेंट साथ रखना होगा। इसके बाद आश्रम ने खुद का कोविड केयर सेंटर खोला।

65-65 वार्ड के तीन कोविड केयर सेंटर बना लिए गए हैं। किंतु आवश्यकता नहीं रहने के कारण इन्हें अन्य उपयोग के बारे में सोचा जा रहा है। अधिकम कोरोना पाजीटिव 91 हुए थे, जिसमें एक प्रभुजी की मृत्यु हो गई। बाकी 86 स्वस्थ/नेगेटिव हो गए। इसमें 96 साल के लक्ष्मीनारायण भी शामिल हैं।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम