राम मंदिर निर्माण के लिए केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने दिया 5 लाख रुपये का आर्थिक सहयोग

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

Barmer News। अयोध्या में प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण के लिए बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक सभी आर्थिक अनुदान दे रहे हैं। लोगों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। बालोतरा में रविवार को केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी की ओर से 5 लाख रुपये का चेक राम मंदिर निर्माण समिति को दिया गया।

इस दौरान केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि अयोध्या में भगवान राम मंदिर के निर्माण के लिए सहयोग के लिए समाज उत्साहित है। इस राष्ट्रव्यापी अभियान में 5 लाख रुपये की समर्पण राशि के साथ मैं भी योगदान का लाभार्थी बना। मन्दिर निर्माण समिति को इस राशि का चैक सौंपा। राम मंदिर का निर्माण देश के प्रत्येक कोने के नागरिकों के सामूहिक सहयोग से हो रहा है, जो भारत की सामूहिकता का प्रतीक है।
चौधरी ने कहा कि लोग लंबे समय से राम मंदिर निर्माण की प्रतीक्षा कर रहे थे। अब वह शुभ समय आ गया है। लोग राम मंदिर निर्माण के लिए आर्थिक सहयोग कर स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। राम मंदिर देश के स्वाभिमान और गौरव का प्रतीक होगा। राम भारत की आत्मा हैं। राम मंदिर में सभी को आस्था है। राम ही सबके जीवन के प्रेरणा स्रोत हैं। राम का चरित्र इतना त्यागमय है कि उसकी सीख लेने पर सब समस्याएं खत्म हो जाएंगी।

बालोतरा में वीर तेजाजी विकास समिति प्रांगण में रविवार को किसान केसरी स्व. बलदेवराम मिर्धा की 132वीं जयन्ती के अवसर पर आयोजित वालीबॉल प्रतियोगिता समापन व प्रतिभा सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि बलदेव राम मिर्धा ने जीवन पर्यंत किसानों के उत्थान के लिए काम किया। साक्षरता को लेकर किसान वर्ग में अलग जगाई थी और किसानों को उनके अधिकार दिलाया। चौधरी ने कहा कि आजादी के समय किसानों की हालत काफी दयनीय थी लेकिन बलदेव राम मिर्धा के प्रयासों से आज के साथ आर्थिक रूप से समृद्ध हुआ है जिसका सारा श्रेय जाता है, उन्हीं के संघर्ष की वजह से किसानों को उनकी जमीन का हक मिला।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम