घर वाले ढाई महीने से युवक का इन्तेज़ार कर रहे थे ,पता चला वह पाक की जेल में बंद

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read
File Photo

Barmer News। भारत-पाक सीमा से सटे बीजराड़ थाना क्षेत्र का रहने वाला 20 साल के जिस युवक की परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज करवाई थी, वह 77 दिनों से पाकिस्तान की जेल में बंद है। परिजनों की ओर से युवक की गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाने के बाद पुलिस ने बीएसएफ से जानकारी मांगी थी, जहां से पाक रेंजर्स के हवाले से जानकारी दी गई कि पुलिस जिस युवक को तलाश रही है, वह पाकिस्तान की जेल में बंद है।

लापता युवक के परिजन पहले ही इस बात का आशंका जता रहे थे कि वह पाकिस्तान चला गया है। अब युवक के पाकिस्तान में होने की पुष्टि होने के बाद सुरक्षा एजेंसियां भी अलर्ट हो गई हैं। यह मामला बाड़मेर के बीजराड़ थाना क्षेत्र का है। पाकिस्तान की जेल में बंद युवक गेमराराम मेघवाल जोधपुर में मजदूरी करता था और 5 नवंबर 2020 को वह बीजराड़ यानी अपने गांव आया था। युवक अपने घर जाने की बजाय पड़ोस में रह रही एक युवती के पास चला गया। युवक और युवती में पहले से ही प्रेम-प्रसंग चल रहा था। युवक के युवती के घर में घुसते ही परिजनों ने उसे पकड़ लिया।

इस घटना के बाद युवक अपनी बदनामी सहन नहीं कर सका और वहां से भाग गया। पुलिस के मुताबिक बाड़मेर से सटी हुई भारत-पाक की सीमा की तारबंदी को पार कर वह पाकिस्तान चला गया। पाकिस्तान की सीमा में घुसते ही युवक को 6 नवंबर 2020 को ही पाक रेंजर्स ने पकड़ लिया। तब से वह करीब 77 दिन से पाकिस्तान की जेल में बंद है। जबकि, युवक के परिजन लगातार पुलिस, प्रशासन और जनप्रतिनिधि से गुहार लगा रहे हैं।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम