दंपति को चाकू से गोदा, पत्नी की मौत-पति गंभीर घायल

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read
प्रतीकात्मक चित्र

Baran News । बारां  जिले के अयाना थाना इलाके में धन तेरस से एक दिन पहले गुरुवार देर रात मध्य प्रदेश से बारां आ रहे एक दंपति को बदमाशों ने चाकुओं से गोद दिया। वारदात में महिला की मौत हो गई, जबकि पति गंभीर रूप से घायल हो गया। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

पुलिस के अनुसार वारदात अयाना थाना क्षेत्र के सूरथा पुलिया के पास देर रात को हुई। वहां बमोरीकलां निवासी दंपति बाइक से मध्यप्रदेश से लौट रहे थे। इसी दौरान बदमाशों ने सूरथा पुलिया के पास उनकी बाइक रोक ली। उन्होंने पहले पति पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल किया। बाद में महिला को 50 मीटर दूर ले जाकर चाकू से गोद दिया। इससे महिला की मौके पर मौत हो गई। बमोरीकलां निवासी गोपाल गौतम और उसकी पत्नी नीलिमा गुरुवार दोपहर मांगरोल थाना क्षेत्र के बमोरी कलां गांव से 15 किमी दूर मध्यप्रदेश के बड़ौदा गांव गए थे। वे रात आठ बजे बाइक से वापस अपने गांव लौट रहे थे। इसी दौरान बदमाशों ने वारदात को अंजाम दे दिया। इसकी सूचना पर अयाना थाना पुलिस और बमोरी कलां चौकी के पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे। महिला के शव को मांगरोल स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की मोर्चरी में रखवाया गया है। महिला के पति गोपाल गौतम को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीरावस्था में बारां जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम