शाहजहांपुर बॉर्डर से बैरिकेड्स हटाकर टैक्टरों मेंदिल्ली निकले किसान

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read
Alwar News । अलवर जिले के शाहजहांपुर खेड़ा हरियाणा बॉर्डर पर गुरुवार दोपहर बाद कुछ किसान ट्रैक्टरों के जरिए हरियाणा पुलिस के बैरियर हटा कर दिल्ली की ओर कूच कर गए। हरियाणा पुलिस के जवान जब तक किसानों को रोकते तब तक 10 से 15 ट्रैक्टर बॉर्डर से आगे निकल गए थे। हालांकि बाद में पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया और आंसू गैस छोड़ी जिसमें कई किसान चोटिल भी हुए हैं। बाद में किसान नेताओं ने सबको शांत किया। नेताओं ने स्थिति को समझते हुए कहा कि किसान शांतिपूर्वक ही आंदोलन को आगे बढ़ाना चाहते हैं।
जानकारी के अनुसार 15 ट्रैक्टरों लेकर किसान एक साथ बॉर्डर के बैरियर हटाते हुए आगे निकल गए। कुछ सर्विस लेन की ओर से आगे बढ़ गए मगर काफी किसान एक साथ ट्रैक्टर लेकर आगे निकले तो पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया जिसमें कई किसानों को चोट भी आई हैं। इससे कुछ देर के लिए बॉर्डर पर अफरा तफरी का माहौल रहा। हालांकि बाद में पुलिस ने काफी किसानों के ट्रैक्टरों को रोक दिया। मुश्किल से 10 से 15 ट्रैक्टर ही जा सके।
पुलिस ने बताया कि अचानक कुछ किसान बॉर्डर के बैरियर पार करते हुए निकले और पुलिस ने बल प्रयोग कर आंसू गैस के गोले छोड़े। तभी वहां हलचल हो गई। पीछे करीब दो किलोमीटर दूर तक किसान बॉर्डर पर आ गए। बॉर्डर पर बड़ी संख्या में किसान जुट गए। हालांकि बाद में किसान नेता रामपाल जाट सहित अन्य ने उनको संभाला। यह भी कहा कि वे शांतिपूर्वक आंदोलन चाह रहे हैं। कोई भी जबर्दस्ती करते हुए आगे नहीं जाएगा। इसके बाद किसान वहां बैठ गए।
Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम