राजस्थान सरिस्का वन अभयारण्य नर पैंथर और बाघिन के बीच खूनी संघर्ष, पैंथर की मौत

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read
प्रतीकत्मक छाया

Alwar News । बानसूर रामपुर नाका के कल्याणपुरा क्षेत्र सरिस्का वन अभयारण्य के ताल में बाघिन एसटी 12 और पैंथर के बीच संघर्ष में नर पैंथर की मौत हो गई। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया। पैंथर के शव को ताल वृक्ष ले जाया गया, जहां पोस्टमार्टम कर शव को दफना दिया गया।

क्षेत्र में पहले भी बाघिन एस-टी 12 अपने बच्चों के साथ देखी गई थी, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल हो गया था। शुक्रवार को एसटी 12 बाघिन और नर पैंथर के बीच संघर्ष में पैंथर की मौत हो गई। इसकी जानकारी मिलने पर वनपाल मनोज, वन रक्षक सुभाष चंद्र यादव और संगीता चौहान मय टीम घटना स्थल पर पहुंचे और नर पैंथर के शव को कब्जे में लिया। सरिस्का वन अभयारण्य से एस टी-12 बाघिन कई दिनों से दूसरी ओर रामपुर नाका क्षेत्र के नाथूसर लॉज और खारी का बास कल्याणपुरा के जंगलों में अपना एरिया बनाए हुए है। करीब 1 महीने पूर्व नाथूसर लॉज में बाघिन अपने तीन शावकों के साथ ग्रामीण बस्ती में पहुंच गई थी। इससे स्थानीय ग्रामीणों में दहशत का माहौल हो गया था।
गुजरे 2 दिन से कल्याणपुरा गांव के जंगल के आस-पास बाघिन ने अपना एरिया बनाया हुआ है। बीती रात नर पैंथर और बाघिन का आमना-सामना हो गया और खूनी संघर्ष के बीच नर पैंथर की मौत हो गई। सूचना पर ताल वृक्ष रेंज के वनपाल मय टीम के साथ घटनास्थल कल्याणपुरा बरजी की जोहड़ में पहुंचे तथा पैंथर के शव को ताल वृक्ष ले गए, जहां पोस्टमार्टम कर पैंथर के शव को दफना दिया गया।
Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम