त्यौहारो को लेकर स्पेशल ट्रेने शुरू

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Ajmer news।  उत्तर -पश्चिम रेलवे मंडल ने यात्रियों की सुविधा हेतु त्यौहार स्पेशल रेलसेवाओं का विस्तार कियाहै । यह जानकारी मुख्य जनसंपर्क निरीक्षक ने दी ।

स्पेशल ट्रेने व ठहराव

1– गाडी संख्या 02990/02989,

अजमेर-दादर-अजमेर सुपरफास्ट त्रि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा अजमेर से दिनांक 30.12.20 से 31.01.21 तक (15 ट्रिप) एवं दादर से दिनांक 31.12.20 से 01.02.21 तक (15 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है।

2.–गाडी संख्या 09708/09707,

श्रीगंगानगर-बान्द्राटर्मिनस-श्रीगंगानगर प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा श्रीगंगानगर से दिनांक 01.01.21 से 31.01.21 तक (31 ट्रिप) एवं बान्द्रा टर्मिनस से दिनांक 03.01.21 से 02.02.21 तक (31 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है।

3– गाडी संख्या 02473/02474,

बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस- बीकानेर साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा बीकानेर से दिनांक 04.01.21 से 25.01.21 तक (04 ट्रिप) एवं बान्द्रा टर्मिनस से दिनांक 05.01.21 से 26.01.21 तक (04 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है।

4.– गाडी संख्या 09601/09602,

उदयपुरसिटी-न्यूजलपाईगुडी-उदयपुर सिटी साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा उदयपुर सिटी से दिनांक 02.01.21 से 30.01.21 तक (05 ट्रिप) एवं न्यूजलपाईगुडी से दिनांक 04.01.21 से 01.02.21 तक (05 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है।
संचालन समय में आंशिक परिवर्तन
गाडी संख्या 09608, मदार-कोलकाता स्पेशल रेलसेवा के सिंगरौली स्टेशन के समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है। यह रेलसेवा सिंगरौली स्टेशन पर 21.40 बजे आगमन कर 21.50 बजे प्रस्थान करेगी।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम