राजस्थान बोर्ड परीक्षा 2021 ऑनलाइन आवेदन 30 नवम्बर तक

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Ajmer News । राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की वर्ष 2021 की मुख्य परीक्षा के लिए आनलाइन आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया प्रारम्भ हो गई है। इस परीक्षा के लिए केवल सामान्य परीक्षा शुल्क के साथ 30 नवम्बर तक आवेदन किया जा सकेगा। 


परीक्षा शुल्क नियमित परीक्षार्थियों के लिये छह सौ रुपये तथा स्वयंपाठी परीक्षार्थियों के लिये छह सौ पचास रुपये निर्धारित है। प्रायोगिक परीक्षा शुल्क सौ रुपये प्रति विषय पृथक से देय होगा एवं विशेष आवश्यकता वाले छात्र दृष्टिबाधित परीक्षार्थी, दिव्यांग परीक्षार्थी तथा युद्ध में वीरगति को प्राप्त अथवा अपाहिज सैनिकों के पुत्र, पुत्रियों,पुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिकों के आश्रितों को परीक्षा शुल्क से मुक्त रखा गया है किन्तु इन्हे टोकन शुल्क पचास रुपये जमा कराना होगा। 


बोर्ड के सचिव अरविन्द कुमार सेंगवा ने बताया कि विद्यालयों द्वारा बोर्ड की वेबसाइट पर आवेदन पत्र भरे जा सकेंगे। नियमित परीक्षार्थी स्वयं के विद्यालय तथा स्वयंपाठी परीक्षार्थी निकटतम अग्रेषण अधिकारी के माध्यम से ही आवेदन-पत्र अग्रेषित करवा सकेंगे। नेशनल काॅउन्सिल फोर वोकेशनल टे्रनिंग से आई.टी.आई. अथवा पोलिटेक्निक उत्तीर्ण परीक्षार्थी समकक्षता प्राप्त करने तथा माध्यमिक परीक्षा (व्यावसायिक) के लिए भी उपरोक्त निर्धारित तिथियों में आनलाइन आवेदन पत्र भरना अनिवार्य रखा गया है। निजी शिक्षण संस्थानों को आनलाइन आवेदन से पूर्व बोर्ड का सम्बद्धता शुल्क जमा करवाना आवश्यक होगा। इसके अभाव में आनलाइन आवेदन के लिए लाॅगिन नहीं किया जा सकेगा।

उन्होंने बताया कि अन्य बोर्ड से प्रवर्जित परीक्षार्थियों को आनलाइन आवेदन भरने से पूर्व राजस्थान बोर्ड से पात्रता प्रमाण पत्र लेना अनिवार्य है। केन्द्रीय मा.शि.बो.नई दिल्ली एवं राजस्थान स्टेट ओपन बोर्ड, जयपुर से प्रवर्जित परीक्षार्थियों के शाला प्रधान आनलाइन पात्रता प्रमाण पत्र निर्धारित फार्मेट के अनुसार पूर्ति कर तथा चालान से शुल्क जमा करवाकर आनलाइन निकलवा सकेंगे। पात्रता प्रमाण पत्र के क्रमांक का सही-सही उल्लेख आवेदन पत्र पर करने के पश्चात् ही आवेदन पत्र भरा जा सकेगा। विद्यालयों द्वारा परीक्षार्थियों के परीक्षा आवेदन पत्र आनलाईन ही भरे जा सकेंगे है। 

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम