कांग्रेसियों ने की नर्स ग्रेड द्वितीय भर्ती 2018 के पदों में वृद्धि करने की मांग

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Ajmer news । अजमेर के कांग्रेसी नेताओं ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा को अलग-अलग पत्र प्रेषित कर नर्स ग्रेड द्वितीय भर्ती 2018 में पदों की वृद्धि 3500 करने एवं जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अजमेर में कार्यरत यूटीवी संविदा नर्सेज की सेवा अभिवृद्धि बढ़ाने की मांग की है। 
राजस्थान सरकार की पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री नसीम अख्तर इंसाफ, अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान अध्यक्ष विजय जैन, महासचिव शिव कुमार बंसल, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी चिकित्सा प्रकोष्ठ के निवर्तमान प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ संजय पुरोहित ने बताया कि नर्स ग्रेड द्धितीय भर्ती 2018 में पद वृद्धि कर नियमितीकरण से वंचित रहे संविदा कर्मचारियों को नियमित किया जाना चाहिए एवं जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अजमेर में कार्यरत यूटीवी संविदा कर्मचारी नर्सेज की सेवा अभिवृद्धि की जानी चाहिए। 
कांग्रेसी नेताओं ने पत्र में लिखा कि यूटीबी में कार्यरत नर्स ग्रेड द्धितीय को राजस्थान सरकार द्वारा नर्स ग्रेड द्धितीय पद नहीं होने के कारण कार्यमुक्त किया जा रहा है नर्स ग्रेड द्वितीय 2018 में नियमित हुए नर्स ग्रेड द्धितीय को कार्यमुक्त नहीं किए जाने के कारण जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में पद रिक्त नहीं है राजस्थान सरकार द्वारा 2018 भर्ती में नियमित हुए नर्स ग्रेड द्वितीय की पदस्थापना की प्रक्रिया राजस्थान सरकार द्वारा विचाराधीन है, पदस्थापना के पश्चात जवाहरलाल नेहरु मेडिकल कॉलेज में काफी पद रिक्त हो जाएंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री एवं चिकित्सा मंत्री से यूटीबी संविदा नर्सेज की सेवा अभिवृद्धि कर यथावत रखने की मांग की है । 

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम